डीएनए हिंदी: ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया (57 किग्रा) ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में कजाकिस्तान के राखत कालजान को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया. रवि दहिया ने 57 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक के मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी को 12-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया.
रवि एक बार पिछड़ गए थे लेकिन उन्होंने शानदार वापसी कर गेम में बढ़त बना ली. रवि ने लगातार छह टू-प्वाइंटर हासिल किए और इस दौरान खुद को लेफ्ट-लेग अटैक से भी बचाया. एशियाई चैंपियनशिप में दहिया का यह लगातार तीसरा स्वर्ण पदक है.
पिछले साल टोक्यो ओलिंपिक में रवि दहिया ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया था. रवि ने इस सीजन दूसरे टूर्नामेंट में जबर्दस्त वापसी की. यह उनका सत्र का दूसरा फाइनल था. उन्होंने फरवरी में डान कोलोव स्पर्धा में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया था.
बजरंग पूनिया को सिल्वर
वहीं भारत की दूसरी उम्मीद बजरंग पूनिया को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. बजरंग 65 किग्रा वर्ग में ईरान के रहमान अमौजदखलीली से 1-3 से हार गए. वहीं एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में गौरव बलियान ने रजत पदक जीत लिया है. फाइनल (FS 79kg) में उन्हें ईरानी पहलवान से शिकस्त मिली. सत्यव्रत कादियान (एफएस 97 किग्रा) को कांस्य पदक मिला है. बाउट में 10-0 की आसान जीत के बाद उन्होंने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया.
रवि कुमार दहिया के पदक
टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक
विश्व चैंपियनशिप 2019 में कांस्य पदक
एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक, 2020, 2021, 2022 में लगातार 3 बार
- Log in to post comments

रवि दहिया ने पदकों की हैट्रिक लगाई है.
Asian Wrestling Championships: रवि दहिया ने जीता गोल्ड, पदकों की लगाई हैट्रिक