डीएनए हिंदी: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज कहे जाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने एक और बड़ा काम कर दिखाया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों में अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया है और अब इसी का फायदा उन्हें आईसीसी मेन्स टेस्ट रैंकिंग में मिला है. अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं.
इस दिग्गज को पछाड़ा
आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिगं में अश्विन के रेटिंग प्वाइंट्स 864 हो गए हैं और वो एक कदम आगे बढ़कर नंबर वन के स्पॉट पर पहुंच गए हैं. अश्विन ने नंबर वन का ताज किसी और से नहीं बल्कि स्विंग के किंग कहे जाने जेम्स एंडरसन से छीना है. एंडरसन पिछले हफ्ते ही नंबर वन की कुर्सी पर बैठे थे, लेकिन अब अश्विन ने उन्हें हटा दिया है. 40 की उम्र में और ज्यादा खतरनाक गेंदबाजी करने वाले एंडरसन को पछाड़ना कोई आसान बात नहीं है.
ये भी पढ़ें: इंदौर में भारतीय टीम ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, ऑस्ट्रलिया ने तीसरी बार किया ऐसा कारनामा
जडेजा भी आ रहे पीछे-पीछे
अश्विन जहां नंबर वन बन चुके हैं. वहीं उनके जोड़ीदार रवींद्र जडेजा भी ज्यादा पीछे नहीं हैं. जडेजा को भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी का बड़ा फायदा मिला है. वो टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर तो हैं ही और अब दुनिया के 8वें बेस्ट गेंदबाज भी बन गए हैं. जडेजा को रैंकिंग में एक स्पॉट का फायदा मिला है और अब 9वें से 8वें पायदान पर आ गए हैं.
ये भी पढ़ें: केएल राहुल और शुभमन गिल की ड्रेसिंग रूम में हुई मुलाकात, जानें दोनों ने एक-दूसरे से क्या बात की
कौन है टॉप 10 में
पहले नंबर पर अश्विन हैं. तो वहीं दूसरे पर जेम्स एंडरसन, तीसरे पर पैट कमिंस, चौथे पर जसप्रीत बुमराह, पांचवे पर शाहीन अफरीदी, छठे पर ओली रोबिंसन, सातवें पर कगिसो रबाडा, आठवें पर रवींद्र जडेजा नौवें पर काइल जेमिसन और 10वें पर मिचल स्टार्क हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ICC Test Ranking: Ashwin बने नंबर 1 गेंदबाज, 40 की उम्र में कहर ढा रहे स्विंग किंग को पछाड़ा