डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 के 36वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम महज 68 रन पर आउट हो गई. यह आरसीबी का दूसरा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले 23 अप्रैल, 2017 को पूरी टीम 49 रन पर ऑल आउट हो गई थी. केकेआर के 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम धराशायी हो गई थी. इससे ठीक पांच साल बाद आरसीबी के साथ निराशाजनक कारनामा हुआ. 

दिलचस्प बात तो यह है कि 9 साल पहले इसी तारीख को RCB के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर दर्ज है. आरसीबी ने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वारियर्स के खिलाफ रिकॉर्ड 263 रन ठोके थे. क्रिस गेल ने इस मैच में 13 चौके और 17 छक्के जड़कर 66 गेंदों पर नाबाद 175 रन बनाए थे. कोहली इस मैच में 11 रन पर आउट हुए थे. यह किसी भी टीम का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. 

IPL 2022: जीरो पर हुए आउट तो शर्म से झुक गया सिर, Kohli को भारी पड़ गया पवेलियन, देखें Video


इस तरह गिर गए सभी विकेट 

23 अप्रैल 2022 को सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी के बल्लेबाज क्रीज पर टिक पाने के लिए संघर्ष करते नजर आए. कप्तान फाफ डु प्लेसिस 5, अनुज रावत 0, विराट कोहली 0, ग्लेन मैक्सवेल 12, सूर्य प्रभुदेसाई 15, शहबाज अहमद 7, दिनेश कार्तिक 0, हर्षल पटेल 4, वानिंदु हसरंगा 8 और मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मैर्को जैनसन ने पहले ही ओवर में तीन विकेट चटकाकर आरसीबी को घुटनों पर ला दिया. इसके बाद पूरी टीम 68 रन पर आउट हो गई. 

IPL 2022: SRH की घातक गेंदबाजी ने RCB को रौंदा, ढाई घंटे में खत्म किया मैच 

B'day Special: सचिन के कंधों पर अर्जुन तेंदुलकर की जिम्मेदारी, बेटे ने कर ली पूरी तैयारी 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
Amazing coincidence in IPL: RCB lowest and most runs Record on 23 april
Short Title
IPL में अजब संयोग: RCB के नाम एक ही दिन में दर्ज हुआ सबसे कम और ज्यादा रनों का र
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आरसीबी के नाम अजीब रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं.
Caption

आरसीबी के नाम अजीब रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं. 

Date updated
Date published