Indian Football एक बार फिर विवादों में घिर गई है. भारत में फुटबॉल का संचालन करने वाले अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (All India Football Federation) के एक पदाधिकारी को गोवा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दीपक शर्मा AIFF की एक्जीक्यूटिव कमेटी का मेंबर है. गोवा पुलिस (Goa Police) के मुताबिक, दीपक पर दो महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के कमरे में जबरन घुसकर उनके साथ मारपीट करने, उन्हें पैर से किक मारने और अभद्रता करने का आरोप है. यह घटना 28 मार्च की है, जब दोनों महिला फुटबॉलर गोवा में मौजूद थीं.
दीपक के ही क्लब से खेल रही थीं दोनों फुटबॉलर
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों पीड़ित महिला फुटबॉलर इंडियन वीमेंस लीग (Indian Women's League) में शिरकत करने के लिए गोवा आई हुई थीं. लीग में वे Khad FC क्लब से खेल रही थीं. दीपक इसी क्लब का मालिक है और दोनों महिला फुटबॉलरों की परफॉर्मेंस को लेकर कुछ नाराज चल रहा था. गोवा पुलिस के डीएसपी (मापुसा) संदेश चोदानकर ने बताया कि दीपक के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद शनिवार को उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पूछताछ में मामला सही पाए जाने पर मापुसा पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ महिलाओं के साथ जोर-जबरदस्ती करने, उन्हें चोट पहुंचाने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन का भी पदाधिकारी है आरोपी
AIFF की एक्जीक्यूटिव कमेटी का मेंबर दीपक शर्मा गोवा का रहने वाला नहीं है बल्कि वह हिमाचल प्रदेश का निवासी है. दीपक हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन (Himachal Pradesh Football Association) का महासचिव है. डीएसपी संदेश के मुताबिक, दीपक को शनिवार रात को हिरासत में रखा जाएगा. उसे रविवार (31 मार्च) को कोर्ट की वेकेशन बेंच के सामने पेश किया जाएगा.
AIFF ने नहीं की है अभी कोई कार्रवाई
इस मामले में अपने पदाधिकारी द्वारा महिला फुटबॉलरों के साथ बुरा व्यवहार करने के बावजूद AIFF ने शनिवार रात तक कोई कार्रवाई नहीं की थी. AIFF के किसी पदाधिकारी ने इस पर कोई बयान भी नहीं दिया है. हालांकि गोवा फुटबॉल एसोसिएशन (GFA) के अध्यक्ष काएटानो फर्नांडीस का कहना है कि उनकी एसोसिएशन ने पीड़ित फुटबॉलरों की मदद की है. उन्होंने कहा कि हमने घटना की जानकारी मिलने पर दोनों महिला फुटबॉलरों को दीपक के खिलाफ मापुसा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने में मदद की है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
नेशनल लीग खेल रहीं महिला फुटबॉलरों को मारी किक, जेल पहुंच गया AIFF का पदाधिकारी