भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के मद्देनजर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा संस्करण को स्थगित कर दिया गया है, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। गुरुवार रात भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने इस मामले पर चर्चा करने के लिए वर्चुअली बैठक की। बीसीसीआई के अधिकारियों ने इस मामले पर सरकारी अधिकारियों से विचार-विमर्श किया है.
लेकिन टूर्नामेंट को रोकने का फैसला मुख्य रूप से देश में युद्ध जैसे हालात को देखते हुए लिया गया. ऐसा इसलिए भी हुआ है क्योंकि कई विदेशी खिलाड़ी और कोच भी मौजूदा स्थिति में खेलना जारी रखने में असहज थे.
टूर्नामेंट के स्थगित होने के बाद, इस साल के अंत में टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों को किसी अन्य विंडो में फिर से आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा. गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच स्थगित मैच सहित तेरह लीग मैच और चार प्लेऑफ मैच खेले जाने बाकी हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम जून और जुलाई में इंग्लैंड का पांच टेस्ट मैचों का दौरा करेगी. अगला उपलब्ध अवसर भारत में मानसून के बाद ही हो सकता है. टूर्नामेंट के व्यावसायिक महत्व को देखते हुए आईपीएल किसी भी अन्य भारतीय द्विपक्षीय क्रिकेट पर वरीयता लेगा. विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता एक ऐसी चीज है जिस पर अन्य क्रिकेट बोर्डों के साथ काम करना होगा.
2021 में ऐसा होने का एक उदाहरण है जब कोविड प्रकोप के बाद आईपीएल को निलंबित कर दिया गया था. टूर्नामेंट का शेष भाग बाद में वर्ष में यूएई में पूरा हुआ.
ध्यान रहे कि पड़ोसी शहरों जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया.खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों और प्रसारण दल को फिलहाल ट्रेन से धर्मशाला से दिल्ली सुरक्षित रूप से ले जाया गया है.
- Log in to post comments

IPL में अब आगे क्या? क्या मैच होंगे रद्द या किये जाएंगे रिशेड्यूल, BCCI के फैसले से सकते में फैंस