डीएनए हिंदी: यूं तो काउंटी चैंपियनशिप टेस्ट प्रारूप में खेली जाती है लेकिन इस टूर्नामेंट में टी 20 का नजारा सामने आया है. काउंटी चैंपियनशिप में पहली बार खेलने उतरे इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान और डरहम के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने तबाही मचा दी है. शुक्रवार को स्टोक्स ने एक ही ओवर में 34 रन कूट डाले. उन्होंने काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन टू 2022 में वोरस्टरशायर के खिलाफ इतने रन बरसाए कि गेंदबाज के पैरों तले जमीन खिसक गई.
64 गेंदों में ठोका शतक
पारी के 117वें ओवर में स्टाइलिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने स्पिनर जोश बेकर की पहली पांच गेंदों में करारे छक्के ठोके. लास्ट गेंद पर स्टोक्स ने चौका ठोक सनसनी मचा दी. बल्लेबाज़ी के इस धमाकेदार प्रदर्शन से पहले स्टोक्स 59 गेंदों में 70 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने लगातार पांच छक्कों के साथ सिर्फ 64 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
Just the FIFTEEN sixes for @benstokes38 this morning - including five in one over 🤯
— Durham Cricket (@DurhamCricket) May 6, 2022
He's currently 147* from 82 balls. #ForTheNorth pic.twitter.com/0bArnSKCvB
सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड
इसी के साथ स्टोक्स ने काउंटी चैंपियनशिप में नया रिकॉर्ड बनाया. स्टोक्स ने 17 छक्के लगाकर काउंटी चैंपियनशिप पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. लंच ब्रेक पर स्टोक्स आठ चौकों और 15 छक्कों की मदद से सिर्फ 82 गेंदों में 147 रन बनाकर नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें: महेला जयवर्धने ने की थी Ben Stokes को इंग्लैंड का टेस्ट बनाने की भविष्यवाणी
जो रूट के बाद बने हैं कप्तान
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अप्रैल में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को पुरुष टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की थी. स्टोक्स जो रूट के बाद इंग्लैंड की पुरुष टेस्ट टीम के 81वें कप्तान बने हैं.
यह भी पढ़ें: IND VS SA: जम्मू एक्सप्रेस की टीम इंडिया में एंट्री तय! साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगा डेब्यू
यह भी पढ़ें: Cheteshwar Pujara Century: क्रिकेट की दुनिया में छाई इंडिया-पाकिस्तान की बल्लेबाजी
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
6,6,6,6,6,4: इंग्लैंड के नए कप्तान ने मचाई तबाही