डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 की शुरुआत हो चुकी है. इस बार आईपीएल की 10 टीमों में कई महंगे खिलाड़ी शामिल हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले 10 टीमों ने 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. आपको याद दिला दें कि पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल मेगा नीलामी से पहले टीम से अलग हो गए थे जिसके बाद उन्हें आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपरजायंट्स ने सीजन 2022 के सबसे ज्यादा प्राइस में साइन कर क्रिकेटप्रेमियों को चौंका दिया.
#PehliBaar: Captain @klrahul11’s message to the #LucknowSuperGiants family before our first match! ❤️ #AbApniBaariHai 💪#FirstEver #IPL2022 #T20 #TataIPL #Lucknow #UttarPradesh #LSG2022 #CricketUpdates #CricketNews #IPL pic.twitter.com/vcamV2nGG8
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 28, 2022
KL Rahul 17 करोड़ में रिटेन
केएल राहुल को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 17 करोड़ रुपये में साइन किया है. इससे पहले सबसे महंगे रिटेन प्लेयर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली थे जिन्हें 2018 में 17 करोड़ में रिटेन किया गया था. हालांकि इस बार कोहली की कीमत कम हो गई है और उन्हें 2 करोड़ रुपये का घाटा हो गया है. कोहली को इस बार 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है.
10 टीमों के बीच 70 लीग मुकाबले
आईपीएल 2022 इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार दो नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स हिस्सा ले रही हैं. दो नई टीमों के होने से इस बार कुल 10 टीमों के बीच 70 लीग मुकाबले होंगे. इसके बाद 4 प्लेऑफ मैच होंगे.
IPL 2022 के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी, इस नाम ने चौंकाया
IPL 2022 Most Expensive Retained Player
1. केएल राहुल 17 करोड़, लखनऊ सुपरजायंट्स
2. रवींद्र जडेजा 16 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स
3. ऋषभ पंत 16 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स
4. रोहित शर्मा 16 करोड़, मुंबई इंडियंस
5. विराट कोहली 15 करोड़, आरसीबी
6. हार्दिक पांड्या 15 करोड़, गुजरात टाइटंस
7. राशिद खान 15 करोड़, गुजरात टाइटंस
8. केन विलियमसन 14 करोड़, सन राइजर्स हैदराबाद
9. संजू सैमसन 14 करोड़, राजस्थान रॉयल्स
10. एम एस धोनी 12 करोड़, सीएसके
IPL 2022: Rohit Sharma पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना, क्या है वजह?
इसके अलावा आंद्रे रसेल को केकेआर ने 12 करोड़, जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस ने 12 करोड़ और मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने 12 करोड़ देकर रिटेन किया है. 10 करोड़ से ऊपर रिटेन खिलाड़ियों में आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल 11 करोड़ और जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है.
CSK vs KKR: पहले मैच में करारी हार के बाद सीएसके के कप्तान Ravindra Jadeja ने दिया यह बयान
MS Dhoni ने क्यों छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी? 5 पॉइंट्स में जानिए
- Log in to post comments
IPL 2022: ये हैं आईपीएल 2022 के 10 सबसे महंगे रिटेंड प्लेयर