Skip to main content

User account menu

  • Log in

IPL 2022 में क्यों हार रही है सीएसके? 5 पॉइंट्स में जानिए 

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. स्पोर्ट्स
Submitted by pushpendra.sha… on Tue, 04/05/2022 - 15:46

क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता. चार बार की आईपीएल खिताब विजेता चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन पहले तीन मैचों में हार की हैट्रिक पूरी कर चुकी है. सीएसके की इस हार पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है लेकिन कप्तान रवींद्र जडेजा को उम्मीद है कि वह अगले मैच में जरूर वापसी करेंगे. आखिर चेन्नई आईपीएल 2022 में खराब प्रदर्शन क्यों कर रही है? आइए जानते हैं...

Slide Photos
Image
कप्तानी 
Caption

धोनी के बाद सीएसके की कप्तानी अब रवींद्र जडेजा के हाथ में है. जाहिर तौर पर नए कप्तान पर दबाव है. पहला मैच हारते ही यह दबाव बढ़ गया था फिर दूसरा और अब तीसरा मैच हारकर यह दबाव शीर्ष पर है. कप्तानी पर दबाव की वजह ही है कि दूसरे मैच में शिवम दुबे को 19वां ओवर देने जैसा फैसला लिया गया. हालांकि जडेजा ने कहा है कि यह फैसला धोनी की सलाह से लिया गया था लेकिन फिलहाल उनकी कप्तानी में धार नहीं मिल रही है. कप्तानी दो लोगों के बीच का मामला बनता दिख रहा है. वह पूरी तरह से फैसले लेने के माइंडसेट में नहीं दिख रहे हैं.

Image
गायकवाड फेल, डु प्लेसिस की कमी 
Caption

सीएसके के धांसू बल्लेबाज और पिछले सीजन ऑरेंज कैप विनर रुतुराज गायकवाड पहले तीन मैचों में बुरी तरह फेल रहे हैं. पिछली तीन पारियों में उन्होंने 0, 1, 1 रन का ही स्कोर किया है. रुतुराज से अच्छे स्कोर की कमी टीम को खल रही है. वहीं सीएसके को पूर्व ओपनर फाफ डु प्लेसिस अब आरसीबी के कप्तान हैं. रुतुराज उनके साथ ही ओपनिंग करते थे. 

आपको याद होगा कि डु प्लेसिस और गायकवाड शानदार पार्टनरशिप से सीएसके को अच्छी शुरुआत देते थे यहां तक कि आईपीएल 2021 के फाइनल में दोनों बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी थी लेकिन अब डु प्लेसिस के आरसीबी में चले जाने से गायकवाड को ओपनिंग पार्टनर की कमी खल रही है. 
 

Image
दीपक चाहर 
Caption

सीएसके के गेंदबाजी ऑलराउंडर दीपक चाहर टीम से नदारद हैं. वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रीहैब से गुजर रहे हैं. जडेजा भी मानते हैं कि टीम में उनकी कमी खल रही है. उनकी गेंदबाजी यूनिट में आते ही कॉन्फिडेंस बढ़ने लगेगा. चाहर इस महीने के दूसरे हफ्ते में टीम जॉइन कर सकते हैं. 

Image
गेंदबाजी 
Caption

सीएसके की गेंदबाजी यूनिट मैच पलटने के लिए जानी जाती है लेकिन इस बार यह फेल होती दिखाई दे रही है. LSG के खिलाफ सीएसके ने 7 खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराई लेकिन अधिकतर ने 8 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन दिए. मुकेश चौधरी ने 11.14, तुषार देशपांडे ने 10, मोईन अली ने 14, रवींद्र जडेजा ने 10.50, शिवम दुबे ने 25 और ड्वेन ब्रावो ने 8.75 की इकोनॉमी से रन लुटाए. 

Image
विपक्ष और टीम स्पिरिट 
Caption

सीएसके में इस बार टीम स्पिरिट की कमी दिखाई दे रही है. चाहे रन चेज की बात हो चाहे चेज को रोकने की, दोनों ही पक्ष में सीएसके फ्लॉप है. पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में शिवम दुबे और धोनी को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज स्पिरिट नहीं दिखा पाया. यही वजह थी कि पूरी टीम 18 ओवर में 126 रनों पर ढेर हो गई. सीएसके इस बार खराब फील्डिंग के दौर से भी गुजर रही है. लखनऊ के खिलाफ मोईन अली, अंबाती रायडू और तुषार देशपांडे से कैच छूट गए. 

सीएसके नए खिलाड़ियों को मौका देने के मूड में भी नहीं दिख रही है. इस बार सीएसके के सामने विपक्षी टीम भी मजबूती से मैच विनिंग गेम खेल रही हैं. lSG शानदार प्रदर्शन कर आगे बढ़ रही है. यही वजह है कि आईपीएल 2022 में सीएसके की चुनौतियां बढ़ गई हैं. बहरहाल, अब देखना दिलचस्प होगा कि सीएसके 9 अप्रैल को सन राइजर्स के खिलाफ किस तरह वापसी करती है. 

Section Hindi
स्पोर्ट्स
Authors
पुष्पेंद्र शर्मा
Tags Hindi
आईपीएल 2022
सीएसके
रवींद्र जडेजा
चेन्नई सुपर किंग्स
csk
Url Title
Why CSK is losing in IPL 2022? Know in 5 points
Embargo
Off
Page views
1
Created by
pushpendra.sharma@dnaindia.com
Updated by
pushpendra.sharma@dnaindia.com
Published by
pushpendra.sharma@dnaindia.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
why csk is losing
Date published
Tue, 04/05/2022 - 15:46
Date updated
Tue, 04/05/2022 - 15:46
Home Title

IPL 2022 में क्यों हार रही है सीएसके? 5 पॉइंट्स में जानिए