तानिया ने कई इंटरनेशनल चेस टाइटल जीते हैं और वो आठ साल की उम्र से ही चेस की दुनिया में नाम कमा रही हैं. तानिया उन लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जो आज चेस में अपना करियर बनाना चाहती हैं और अपने सपने पूरा करना चाहती हैं.
Slide Photos
Image
Caption
आज चेस क्वीन से नाम से पहचानी जाने वाली तानिया की कामयाबी का श्रेय उनकी मां को जाता है, जिन्होंने सिर्फ 6 साल की उम्र से उन्हें चेस में एक्सपोजर दिलाया और इसी का नतीजा है कि तानिया ने दो साल बाद ही 8 साल की उम्र में अपना पहला इंटरनेशनल टाइटल जीत लिया.
Image
Caption
उन्होंने बचपन से ही बड़े-बड़े टूर्नामेंट जीतने शुरू कर दिए थे. 1998 में 12 साल की उम्र में तानिया इंडियन चैंपियन बन गईं थी और फिर साल 2000 में वो एशियन अंडर-14 चैंपियन बनी थीं. यही नहीं तानिया साल 2000 में ही वर्ल्ड अंडर-12 चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज भी जीत चुकी हैं. 2009 में अपने शानदार खेल के लिए तानिया सचदेव को अर्जुना अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.
Image
Caption
महान चेस प्लेयर विश्वनाथन आनंद की फैन तानिया आठवीं भारतीय हैं, जिन्हें वुमेन ग्रांडमास्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. 2006 और 2007 में इंडियन चेस चैंपियनशिप फॉर वुमेन भी वो जीत चुकी हैं. कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीतने से लेकर वुमेंस चेस ओलंपियाड 2012 में ब्रॉन्ज जीतने तक तानिया के अवॉर्ड्स की लिस्ट काफी लंबी है.
Image
Caption
उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के वसंत विहार स्थित मॉडर्न स्कूल से पूरी की और फिर ग्रेजुएशन की पढ़ाई श्री वेंकटेश्वर कॉलेज से की. उन्होंने दिल्ली के आर्किटेक्ट विराज कटारिया से नवंबर 2014 में शादी की थी.
Image
Caption
सोशल मीडिया पर तानिया की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उनके लाखों फैंस हैं. इंस्टाग्राम पर तानिया को स्पोर्ट्स की दुनिया से लेकर बॉलीवुड तक कई बड़ी हस्तियां फॉलो करती हैं. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भी तानिया के फॉलोवर हैं. बता दें कि चहल खुद भी क्रिकेटर से पहले एक चेस प्लेयर रह चुके हैं.