पाकिस्तान के खिलाफ अहम जीत के साथ टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का शानदार आगाज किया है. मैच आखिरी ओवर तक गया और आखिरी गेंद तक सस्पेंस बना रहा कि कौन जीतेगा. लेकिन अश्विन के एक हिट के साथ ही ये तय हो गया कि टीम इंडिया मैच जीत गई है. इस मैच का सिर्फ एक ही हीरो था और वो था विराट कोहली. जिसने मुश्किल घड़ी में टीम को संभाला और अंत तक टीम के लिए खड़ा रहा.
Slide Photos
Image
Caption
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली इस 82 रनों की पारी में कई रिकॉर्ड्स तोड़े और बड़े-बड़े धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं '82 रन' से किंग कोहली के एक ऐसा खास नाता है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं. कोहली ने जो कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ किया है, वैसा ही एक कारनामा उन्होंने 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में किया था और 82 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी.
Image
Caption
कोहली ने मोहाली में 51 गेंदों पर 82 रन बनाए थे और आज ही की तरह अंत तक बैटिंग कर टीम इंडिया को जिताया था. जब कोहली ने ये पारी खेली थी तब भी भारत मुश्किलों में था. क्योंकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 12 और शिखर धवन 13 रन बनाकर आउट हो गए थे. दोनों ओपनर्स के बाद सुरेश रैना भी 10 रन बनाकर चलते बने थे. लेकिन कोहली डटे रहे और एक छोर से गेंदबाजों की धुनाई करते रहे. युवराज सिंह ने 21 रन बनाकर थोड़ी देर के लिए कोहली का साथ जरूर निभाया था पर वो भी ज्यादा देर टिक नहीं सके. कोहली, कैप्टन कूल धोनी के साथ नाबाद लौटे थे और भारत को 19.1 ओवर में ही मैच जिता दिया था.
Image
Caption
आज पाकिस्तान के खिलाफ भी कोहली ने 6 साल पुरानी यादें ताजा कर दी हैं. मैच के बाद जब पोस्ट प्रेजेंटेशन में पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कोहली से पूछा कि आपके लिए कौनसी पारी ज्यादा यादगार है तो इस पर कोहली ने बताया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रन बनाए थे और आज पाकिस्तान के खिलाफ भी 82 रन बनाए हैं. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई ये पारी अब उनकी इन दोनों पारियों में ज्यादा फेवरेट है और टी20 में ये उनके करियर की बेस्ट पारी है.
Image
Caption
पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई इस पारी में विराट ने 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के वर्ल्ड बेस्ट फास्ट बॉलिंग अटैक को पीटा है. हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी का कोहली ने दम निकालकर रख दिया.
Image
Caption
जब कोहली क्रीज पर आए तब माहौल टीम इंडिया के खिलाफ था. जिस कारण उन्होंने बेहद धीमी शुरुआत की और पहली 20 बॉलों पर सिर्फ 11 रन ही बनाए जब कि बाकी की 33 गेंदों पर 71 रन ठोके. शाहीन के एक ओवर में तीन चौकों से लेकर रऊफ के ओवर में दो छक्कों तक कोहली ने अकेले ही पूरे पाकिस्तान को मात दी और भारत को इस जीत के साथ दिवाली पर स्पेशल तोहफा दिया.