भारतीय टीम के खिलाड़ियों को अक्सर क्रिकेट शेड्यूल से समय निकालकर धार्मिक स्थलों, मंदिरों में जाते देखा जाता है. विराट कोहली के बारे में सब जानते हैं कि वह नीम करौली बाबा के भक्त हैं. आइए जानें कि किस खिलाड़ी को किस भगवान पर है पूरा भरोसा.
Slide Photos
Image
Caption
विराट कोहली निजी जिंदगी में काफी धार्मिक हैं और वह नीम करौली बाबा के भक्त हैं. हर साल वह परिवार के साथ उत्तराखंड जाते हैं और मथुरा जाकर भी उन्होंने नीम करौली बाबा का आशीर्वाद लिया था.
Image
Caption
सूर्यकुमार यादव निजी जीवन में बहुत धार्मिक हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले सूर्या के घर में छठ पूजा भी पूरे नियमों के साथ मनाई जाती है. मुंबई में पले-बढ़े इस खिलाड़ी को सिद्धिविनायक मंदिर से खास लगाव है और अक्सर दर्शन के लिए जाते हैं. हाल ही में उन्होंने तिरुपति बालाजी के भी दर्शन किए.
Image
Caption
टीम इंडिया से बाहर चल रहे शिखर धवन को भी भगवान में पूरा भरोसा है. वह खुद को आध्यात्मिक इंसान मानते हैं. धवन को जब भी मौका मिलता है गोल्डन टेंपल और दिल्ली में बंगला साहिब जाते हैं. इसके अलावा वह कई संस्थाओं से भी जुड़े हैं जो समाज में लोगों की मदद करती है.
Image
Caption
सचिन तेंदुलकर सत्य साईं बाबा के भक्त हैं. वह हर साल अपने घर में गणपति स्थापना भी करते हैं और परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर भी दर्शन के लिए जाते हैं. सचिन का पूरा परिवार काफी धार्मिक है.
Image
Caption
रोहित शर्मा की बात की जाए तो वह गणपति बप्पा को बहुत मानते हैं. मुंबई के रहने वाले रोहित के घर में हर साल गणपति की स्थापना होती है. साथ ही वह किसी भी बड़े टूर से पहले मौका मिले तो सिद्धिविनायक दर्शन के लिए जरूर पहुंचते हैं.
Image
Caption
भारतीय ही नहीं विदेशी खिलाड़ियों को भी भारत की आध्यात्मिक और धार्मिक विरासत से काफी लगाव है. जोंटी रोड्स परिवार के साथ हर साल भारत आते हैं और ऋषिकेष में हवन के लिए पहुंचते हैं. उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी इंडिया रखा है.
Image
Caption
दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज भारतीय मूल के ही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी लिख रखा है कि वह हनुमान जी के भक्त हैं. महाराज भारत में होते हैं तो यहां के प्रमुख मंदिरों के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.