क्रिकेट हो या फुटबॉल खिलाड़ियों की जर्सी नंबर बहुत खास होती है. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के पास अपना जर्सी नंबर चुनने की छूट होती है. कई बार खिलाड़ी यह किसी विश्वास की वजह से चुनते हैं तो कभी इसके पीछे कोई इमोशनल कहानी होती है. आइए जानते हैं कि हमारे फेवरेट क्रिकेट स्टार्स की जर्सी के नंबर से उनकी कौन सी कहानी या याद जुड़ी है.
Slide Photos
Image
Caption
विराट कोहली के पिता का निधन उस वक्त हो गया था जब वह सिर्फ 18 साल के थे और अजीब इत्तफाक है कि वह तारीख भी 18 दिसंबर की थी. कोहली ने अपने लिए इसी जर्सी नंबर को चुना क्योंकि उनके पिता उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलते देखना चाहते थे. कोहली ने 18 तारीख से कोई अंधविश्वास नहीं जोड़ा बल्कि इसे अपनी ताकत बनाई.
Image
Caption
हार्दिक पंड्या अपने लिए 228 का आंकड़ा शुभ मानते हैं और इससे उनकी कई यादें जुड़ी हैं. दरअसल यह घरेलू क्रिकेट में ने अपने जर्सी नंबर खुद के कैरियर के पहले बड़े स्कोर को बनाया. बड़ौदा के लिए खेलते हुए उन्होंने 228 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. उन्होंने खुद का जर्सी नंबर 228 ही रखा.
Image
Caption
वीरेंद्र सहवाग शुरुआत में 44 नंबर की जर्सी पहनते थे. बाद में उन्होंने बिना किसी नंबर वाली जर्सी के ही खेलना शुरू कर दिया. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि 44 नंबर के बारे में किसी ज्योतिष ने कहा था कि यह उनके लिए अनलकी है. बाद में उनकी मां ने 46 नंबर की जर्सी पहनने का सुझाव दिया था. सहवाग ने कहा कि उनकी पत्नी का कहना था कि 46 नंबर भी उनके लिए लकी नहीं साबित होगा और फिर उन्होंने तय किया कि वह बिना किसी नंबर वाली जर्सी ही पहनेंगे.
Image
Caption
टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी का नंबर 7 होता था. धोनी का बर्थडे भी 7 जुलाई को ही होता है. कहा जाता है कि धोनी अपने लिए 7 नंबर बहुत लकी मानते हैं और इसलिए उन्होंने जर्सी के तौर पर भी इसी नंबर को चुना.
Image
Caption
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जर्सी नंबर को लेकर उनके दिमाग में शुरुआत में कुछ खास ख्याल नहीं था. उन्होंने Tendulkar में Ten होने की वजह से इस नंबर को चुन लिया था. बाद में भारत में एक पीढ़ी के युवाओं ने इसी नंबर की टीशर्ट अपने लिए स्टाइल स्टेटमेंट के तौर पर इस्तेमाल किया.
Image
Caption
2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हीरो और स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह की जर्सी का नंबर 12 था. युवराज का जन्मदिन भी 12 दिसंबर को होता है जो साल का 12वां महीना है. युवी ने अपने बर्थडे के डेट को ही जर्सी के लिए चुना.