आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत कल यानी बुधवार 19 फरवरी से होने जा रही है. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच गुरुवार 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. हालांकि भारतीय अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. इस बार भारत के लिए ये टूर्नामेंट बेहद खास हो सकता है. क्योंकि सबसे चहीते बल्लेबाज विराट कोहली इस बार एक या दो नहीं बल्कि कुल 6 रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. विराट इस बार सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, क्रिस गेल और कुमार संगकारा के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. आइए जानते हैं कि वो 6 रिकॉर्ड कौनसे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
विराट कोहली के पास वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. उन्हें सिर्फ 37 रन बनाने होंगे. इससे पहले सचिन के नाम ये रिकॉर्ड है. उन्होंने 350 पारियों में 14000 रन बनाए थे. वहीं विराट 297 पारियों में कारनामा कर सकते हैं.
Image
Caption
विराट कोहली इस बार ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को भी पछाड़ सकते हैं. दरअसल, विराट ने 545 मैचों में 27,381 रन बनाए हैं. अगर वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 103 रन बना लेते हैं, तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे और पोंटिंग को पछाड़ देंगे. पोंटिंग ने 560 मैचों में 27483 रन बनाए थे.
Image
Caption
विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुमार संगकारा को पछाड़ सकते हैं. दरअसल, वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं. विराट को संगकारा से आगे निकले के लिए 271 रन चाहिए. इस समय संगकारा दूसरे स्थान पर हैं. उनके नाम 404 मैचों में 14,234 रन हैं.
Image
Caption
विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं. उनके नाम 154 कैच हैं और वो चौथे स्थान पर हैं. अजहरुद्दीन 156 और रिकी पोंटिंग ने 160 कैच लिए हैं. विराट को इन दोनों को पछाड़ने के लिए 7 कैच चाहिए. पहले नंबर पर महेला जयवर्धने 218 कैच के साथ हैं.
Image
Caption
विराट कोहली के पास चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका है. विराट ने अब तक 13 मैचों में 529 रन बनाए हैं. अगर वो टूर्नामेंट में 262 रन बना लेते हैं, तो वो क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. गेल 761 रनों के साथ पहले स्थान पर हैं.
Image
Caption
विराट कोहली इस बार राहुल द्रविड का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. चैंपिंस ट्रॉफी में राहुल द्रविड़ ने कुल 6 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं अगर कोहली इस बार दो अर्धशतक जड़ लेते हैं, तो वो द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.