विनोद कांबली एक बार फिर गलत वजहों से चर्चा में हैं. इस बार उनकी पत्नी ने शराब के नशेमें बेटे के सामने मारपीट करने का आरोप लगाया है. कांबली के साथ विवादों का पुराना रिश्ता रहा है. कुछ वक्त पहले उन्होंने लोगों से काम मांगते हुए अपील की थी कि उनके पास अब पैसे नहीं हैं और वह पाई-पाई के लिए मोहताज हैं. इससे पहले भी वह कई बार शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करने की वजह से सुर्खियां बटोर चुके हैं. जानें इस क्रिकेटर की जिंदगी से जुड़े विवाद.
Slide Photos
Image
Caption
विनोद कांबली ने 1998 में पहली शादी नोएला लुईस से की थी. यह शादी ज्यादा दिन नहीं चल सकी और जल्द ही दोनों अलग हो गए थे. नोएला और उनकी शादी टूटने की वजह भी कांबली का ज्यादा शराब पीना और दूसरी महिलाओं के साथ संबंध बताया जाता है. लुईस पुणे के एक होटल में रिसेप्शनिस्ट थीं जहां उनकी मुलाकात कांबली से हुई थी. जल्द ही दोनों को को एक-दूसरे से प्यार हो गया.
Image
Caption
नोएला लुईस से अलग होने के बाद मुंबई की मॉडल एंड्रिया हेविट पर कांबली का दिल आ गया और उन्होंने उनसे शादी कर ली. एंड्रिया से शादी करने के लिए उन्होंने ईसाई धर्म की कैथलिक शाखा में धर्मांतरण भी किया था. इस शादी से साल 2010 में दोनों का बेटा हुआ. हालांकि कुछ दिन पहले भी ऐसी खबरें आई थीं कि कांबली का रिश्ता अपनी पत्नी के साथ ठीक नहीं चल रहा है.
Image
Caption
एंड्रिया एक मॉडल थीं और कहा जाता है कि पिछले कुछ वक्त से वह एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम कर रही हैं. उन्होंने विनोद कांबली पर अपने 12 साल के बेटे के सामने शराब के नशे में किचन के फ्राईंग पैन से सिर पर हमला करने का आरोप लगाया है.
Image
Caption
एंड्रिया और कांबली दो बच्चों के माता-पिता हैं. 12 साल के बेटे और एक बेटी के पिता हैं. कुछ दिन पहले कांबली ने कहा था कि वह आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं और उनके पास बीसीसीआई से मिलने वाले पेंशन के अलावा आय का कोई जरिया नहीं है. उनकी पत्नी ही बच्चों के स्कूल की फीस भी भर रही हैं.
Image
Caption
2 शादियों के अलावा भी कांबली के कई महिलाओं के साथ संबंध रहे हैं. साल 2009 में उन्होंने एक रिएल्टी शो में हिस्सा लिया था और तब स्वीकार किया था कि उनके कई महिलाओं से संबंध रहे हैं. इस शो में कांबली ने रोते हुए बताया था कि उन्हें अफसोस है कि अपनी एक प्रेमिका को उन्होंने अबॉर्शन के लिए मजबूर किया था. कांबली ने शराब पीने की बात भी इस शो में स्वीकार की थी.
Image
Caption
क्रिकेट में असफल होने के बाद कांबली ने कई और क्षेत्रों में भी हाथ आजमाया था. 2009 विधानसभा चुनाव में उन्होंने लोकभारती पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और हार गए थे. उन्होंने कुछ फिल्मों में भी कोशिश की लेकिन वहां भी फ्लॉप ही रहे. पिछले कुछ सालों में वह कभी-कभार टीवी शो में जरूर बतौर एक्सपर्ट दिख जाते हैं.