कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को मुकाबला खेला जाएगा, जो कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकते हैं. आजिंक्य रहाणे को केकेआर की कप्तानी मिली है, जबकि आरसीबी के लिए रजत पाटीदार कप्तान होंगे. पिछले सीजन केकेआर और आरसीबी ने 250 से अधिक रन बोर्ड पर लगा दिए थे. इस बार भी ऐसी ही उम्मीद है. इस बार आईपीएल में 300 रनों का आंकड़ा भी पार हो सकता है. आइए जानते हैं कि वो 5 टीमों कौनसी हैं, जो 300 रन भी बना सकती हैं.
Slide Photos
Image
Caption
सनराइजर्स हैदराबाद में एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड विस्फोटक ओपनिंग करते हैं. उसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन जैसे बल्लेबाज है. एसआरएच ने पिछले सीजन 287 रन बना दिए थे और इस बार यानी आईपीएल 2025 में टीम 300 रनों का आंकड़ा पार कर सकती है.
Image
Caption
मुंबई इंडियंस की टीम में हमेशा से एक से बढ़कर एक दिग्गज रहे हैं. इस बार वो सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं. आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस भी 300 रनों का आंकड़ा पार कर सकते हैं. टीम के पास रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, रयान रिकेल्टन, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं.
Image
Caption
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछली सीजन यानी आईपीएल 2024 में 250 रनों का आंकड़ा पार कर दिया था. इस बार आईपीएल 2025 में केकेआर 300 रन बोर्ड पर लगा सकती है. क्योंकि टीम के पास सुनील नारायण, क्विंटन डीकॉक, वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल जैसे कई विस्फोटक बल्लेबाज है.
Image
Caption
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी इस लिस्ट में शामिल हैं. पिछले सीजन आरसीबी ने भी 250 रनों का आंकड़ा पार कर दिया था. इस बार भी ऐसी ही उम्मीद है. क्योंकि टीम ने नीलामी में कई विस्फोटक बल्लेबाज अपनी टीम में शामिल किए हैं. फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, विराट कोहली, रजत पाटीदार और टिम डेविड जैसे तमाम विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं.
Image
Caption
लखनऊ सुपर जायंट्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं. टीम के पास कई विस्फोटक बल्लेबाज है. टीम ने ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल किया. टीम के पास पंत, मार्श, मार्करम, मिलर और पूरन जैसे दिग्गज हैं. इसी वजह से एलएसजी भी 300 रन बोर्ड पर लगा सकती है.