मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खिताबी भिड़ंत से पहले कई परफॉर्मेंस होंगी और उनमें से एक रॉक बैंड शो में 13 साल की जानकी ईश्वर भी हिस्सा लेंगी. भारतीय मूल की इस टीन सिंगर और परफॉर्मर के फैंस की लंबी लिस्ट है और इतनी कम उम्र में ही इन्हें ऑस्ट्रेलिया और रॉक म्यूजिक की दुनिया में अच्छी पहचान मिल गई है. जानें कौन है यह क्यूट परफॉर्मर.
Slide Photos
Image
Caption
जानकी ईश्वर की उम्र महज 13 साल है और इतनी छोटी सी उम्र में वह म्यूजिक की दुनिया में नाम कमा चुकी हैं. जानकी का परिवार मूल रूप से केर का है और वह साल 2007 में अपने माता-पिता के साथ ऑस्ट्रेलिया में बस गई थीं.
Image
Caption
जानकी ईश्वर के इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वेस्टर्न और रॉक म्यूजिक की दुनिया में नाम बना रही इस टीनएजर आर्टिस्ट को भारतीय परंपराओं से भी खासा लगाव है.
Image
Caption
मेलबर्न में होने वाले फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के रॉक ग्रुप आइस हाउस (Ice House) के साथ जानकी ईश्वर परफॉर्म करेंगी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह खुशखबरी फैंस के साथ साझा की है.
Image
Caption
फाइनल मुकाबले से पहले होने वाले कार्यक्रम में जानकी दूसरे गीत आइस हाउस वी कैन गेट टुगेदर (Ice House we can get together) पर टीम के साथ परफॉर्म करेंगी. उनकी टीम में कई देशों के प्रतिनिधि हैं और इसमें जिम्बाब्वे में जन्मी गायिका थंडो सिकविला (Thando Sikwila) भी होंगी.
Image
Caption
जानकी ईश्वर ने इस मौका मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह क्रिकेट की शौकीन हैं और टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में परफॉर्म करने का मौका मिलना बहुत रोमांचक है.
Image
Caption
जानकी के माता पिता 8 साल पहले ही ऑस्ट्रेलिया में आकर बस गए थे. 5 साल की उम्र से ऑस्ट्रेलिया में रहने के बावजूद भी वह भारतीय संगीत से परिचित हैं. वेस्टर्न म्यूजिक के साथ उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत की भी शिक्षा ली है.
Image
Caption
जानकी ईश्वर यूं तो ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं लेकिन उन्हें भारतीय संगीत की भी अच्छी समझ है. इसके अलावा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंडियन आउटफिट में भी काफी तस्वीरें हैं और ऐसा लगता है कि उन्हें इंडियन लुक कैरी करना काफी पसंद है.
Image
Caption
जानकी ईश्वर ने इतनी कम उम्र में कई जगह पर परफॉर्म किया है और उन्होंने बहुत से सेलिब्रिटीज के सामने भी परफॉर्म किया है. ऑस्ट्रेलिया के मशहूर क्रिकेटर और खुद म्यूजिक के शौकीन ब्रेट ली भी जानकी के टैलेंट की तारीफ कर चुके हैं.