डीएनए हिंदी: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) 2023 का दूसरा मुकाबला (IND vs AUS 2nd Test) दिल्ली (Delhi Test) में खेला जा रहा है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 263 रन बनाकर आउट हो गई. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 60 रन देकर 4 विकेट चटकाए तो रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 3-3 विकेट चटकाए. इस मैच में उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को आउट करते हुए जडेजा ने कपिल देव और पाकिस्तान के महान कप्तान इमरान खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रवींद्र जडेजा ने 62 टेस्ट की 17 पारियों में 250 विकेट हासिल करने के साथ 2500 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए.
रवींद्र जडेजा बने भारत के सबसे तेज 2500 रन बनाने और 250 विकेट लेने वाले प्लेयर
रवींद्र जडेजा ने 62 टेस्ट में 2500 से अधिक रन और 252 विकेट हासिल किए हैं. ऐसा करने वाले वह दुनिया के सबसे तेज दूसरे गेंदबाज बन गए.
Image
Caption
62 टेस्ट में ऐसा कारनामा करने वाले जडेजा भारत के पहले खिलाड़ी भी हैं. भारतीय ऑलराउंडर ने 90 पारियों में बल्लेबाजी की है और 37 की औसत से 2593 रन बनाए हैं.
Image
Caption
टेस्ट क्रिकेट में 2500 से अधिक रन और 250 से अधिक विकेट सबसे कम मैच में इंग्लैंड के इयान बॉथम ने हासिल किया है. उन्होंने 55 मैच 5200 रन बनाए हैं तो 383 विकेट भी चटकाए हैं.
Image
Caption
इस मामले में रवींद्र जडेजा दूसरे स्थान पर है, जिन्होंने 62 मैचों में 2593 रन बनाए हैं और 252 विकेट हासिल किए हैं.
Image
Caption
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. उन्होंने 88 मैच 3807 रन बनाए हैं और 362 विकेट भी हासिल किए हैं.
Image
Caption
भारत को पहला विश्वकप का खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने 131 मैचों में 5248 रन बनाए हैं और 434 विकेट भी चटकाए हैं.
Short Title
IND vs AUS: दिल्ली में गूंजा जडेजा का नाम, कपिल देव के साथ इमरान खान के रिकॉर्ड