बैंकॉक में आयोजित थॉमस कप 2022 में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को एकतरफा 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया. जब ये खिलाड़ी भारत लौटे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से बातचीत भी की और उनका हौसला बढ़ाया.
Slide Photos
Image
Caption
73 साल से खेले जा रहे बैडमिंटन के इस प्रतिष्ठित थॉमस कप टूर्नामेंट में भारत की टीम ने पहली बार जीत की. इस मौके पर खेल मंत्रालय ने भी दिल खोलकर इनामों की बारिश कर दी.खेल मंत्रालय ने ऐलान किया किया कि भारतीय टीम को एक करोड़ रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा. इसके अलावा, सपोर्ट स्टाफ को भी 20 लाख रुपये इनाम के रूप में दिए जाएंगे.
Image
Caption
पीएम मोदी ने इस मौके पर भारतीय टीम के कप्तान किदांबी श्रीकांत से भी बात की. श्रीकांत ने बताया, 'सब बहुत अच्छा खेल रहे थे तो मेरी कोशिश थी कि सब साथ मिलकर खेलें. हम आपस में गेम को लेकर बातें भी करते थे. टीम में सब काफी अच्छा खेल रहे थे तो कप्तान के रूप में मुझे कुछ खास नहीं करना पड़ा. मेरे लिए यह खुशी की बात है कि हमारी टीम फाइनल में गई और मुझे फाइनल मैच में खेलने का मौका मिला.'
Image
Caption
बैटमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन जब पीएम मोदी से मिलने पहुंचे तो उन्होंने वादा भी पूरा किया. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अल्मोड़ा की मशहूर 'बाल मिठाई' भी लेकर पहुंचे. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हम थॉमस कप में इतना अच्छा कभी नहीं खेल पाए थे. मोदी ने कहा, 'हमारे देश के ज्यादातर लोगों को पता भी नहीं था कि इतना बड़ा टूर्नामेंट होता है. अब मैं पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं कि दशकों के बाद आपने इतने बड़े स्तर पर देश का नाम रोशन कर दिया है. मुझे आप सब पर बहुत गर्व है.'
Image
Caption
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हम थॉमस कप में इतना अच्छा कभी नहीं खेल पाए थे. मोदी ने कहा, 'हमारे देश के ज्यादातर लोगों को पता भी नहीं था कि इतना बड़ा टूर्नामेंट होता है. अब मैं पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं कि दशकों के बाद आपने इतने बड़े स्तर पर देश का नाम रोशन कर दिया है. मुझे आप सब पर बहुत गर्व है.'
Image
Caption
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और सामूहिक रूप से उनसे बातचीत भी की. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'Yes We Can' का मंत्र ही भारत की नई ताकत है. पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से वादा किया कि सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए एक भी कदम पीछे नहीं हटेगी.