पीएम नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री को देश भर और खेलों की दुनिया से भी जमकर बधाई संदेश मिल रहे हैं. पीएम का देश के खिलाड़ियों और खेलों से भी खास लगाव है. उनके जन्मदिन के मौके पर देखें खिलाड़ियों के साथ पीएम की यादगार तस्वीरें. इन तस्वीरों में कहीं पीएम देश के मेडलवीरों के साथ गपशप करते दिख रहे हैं तो कहीं खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करते नजर आ रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
पीएम नरेंद्र मोदी देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों के सम्मान और सत्कार का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. 2017 में ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था और उस टीम के सभी खिलाड़ियों से पीएम ने मुलाकात की थी.
Image
Caption
पीएम नरेंद्र मोदी को खेलों से काफी लगाव है और वह कई खिलाड़ियों से मुलाकात कर खेलों के बारे में भी चर्चा करते हैं. सानिया मिर्जा, सचिन तेंदुलकर समेत कई खिलाड़ियों से पीएम मुलाकात कर खेलों के विकास पर चर्चा कर चुके हैं. पीटी ऊषा के राज्यसभा मनोनयन पर भी पीएम ने बधाई दी थी.
Image
Caption
ओलंपिक खेलों में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में मुलाकात की थी. इस दौरान खिलाड़ियों का उत्साह भी देखने लायक था. पीएम ने सभी खिलाड़ियों को मुलाकात के बाद कहा था कि देश को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है और केंद्र सरकार खेलों में देश को महाशक्ति बनाने के लिए हर संभव मदद देगी.
Image
Caption
ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा से पीएम मोदी ने खास तौर पर मुलाकात की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे खेल की बारीकियों के बारे में भी पूछा था और नीरज ने उन्हें अपना भाला भी दिखाया था. खिलाड़ियों के साथ पीएम की सहजता देखते ही बनती है.
Image
Caption
PM Modi से वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन ने मुलाकात के बाद कहा था कि पीएम से बातचीत ने मुझे बहुत प्रेरित किया है. निखत ने पीएम को अपने बॉक्सिंग गलव्स भी तोहफे में दिए थे.
Image
Caption
अंडर-17 फुटबॉल टीम के साथ पीएम मोदी की तस्वीर काफी वायरल हुई थी. उन्होंने युवा फुटबॉलरों को प्रोत्साहित करते हुए कहा था क पूरे देश को उनसे बहुत उम्मीदें हैं. आने वाले वर्षों में भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता पहले से काफी बढ़ जाएगी और इन खिलाड़ियों का भविष्य बहुत उज्ज्वल है.
Image
Caption
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पदक विजेता खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने अपने आवास पर मुलाकात की थी. पीएम ने इस दौरान खिलाड़ियों से कहा था कि अब खेलों और खिलाड़ियों के चयन में पारदर्शिता आ गई है. भारत में खेलों का स्वर्णिम भविष्य आ चुका है.