डीएनए हिंदी: 13 नवंबर को टी20 वर्ल्डकप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें एक एक बार खिताब जीत चुकी हैं ऐसे में इस बार कोई भी नई टीम चैंपियन नहीं बनने वाली है. पाकिस्तान ने 2009 में खिताब जीता था तो 2010 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर ICC का पहला विश्वकप जीता था. पाकिस्तान ने वनडे में भी एक विश्वकप जीता है जो 1992 में आयोजित हुआ था. इस बार भी पाकिस्तान का सफर कुछ वैसा ही रहा है. चलिए उनपर नजर डालते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
1992 का वनडे वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था. 2022 टी20 वर्ल्डकप भी ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है.पाकिस्तान की शुरुआत भी वैसी ही रही है जैसी 1992 वर्ल्डकप में इमरान खान की कप्तानी में रही थी.
Image
Caption
पाकिस्तान को 1992 में भी अपना पहला मुकाबला मेलबर्न में हारना पड़ा था. यहां भी उन्हें मेलबर्न में हार झेलनी पड़ी थी. जहां भारत ने उन्हें रोमांचक मुकाबले में मात देकर अपने अभियान की शुरुआत की थी.
Image
Caption
1992 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया भी अपना खिताब डिफेंड करने में असफल रहा था. इस बार भी ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ग्रुप दौर से बाहर हो गई है. 2021 टी20 वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता था.
Image
Caption
1992 में भी पाकिस्तान को ग्रुप दौर में भारत से हार का सामना करना पड़ा था तो यहां भी पाकिस्तान को भारत से हार का सामना करना पड़ा था. इसी मुकाबले में कोहली ने कोमराम मचाया था और 82 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली थी.
Image
Caption
1992 में भी पाकिस्तान ने ग्रुप चरण में आखिरी तीन मुकाबले जीतकर नॉकआउट में जगह बनाई थी. 2022 में भी पाकिस्तान ने आखिरी तीन मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. जहां उन्होंने बांग्लादेश को अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में मात दी.
Image
Caption
पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले के दिन एक अंक के अंतर से सेमीफाइनल में जगह बनाई थी तो इस बार भी बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान ने एक अंक के अंतर से सेमीफाइनल क्वालीफाई किया. साउथ अफ्रीका के हारने की वजह से पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बना ली.
Image
Caption
1992 में पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी थी तो 2022 में भी सिडनी में खेले गए सेमीफाइनल में बाबर आजम की टीम ने न्यूजीलैंड को हराया था, जहां बाबर और रिजवान के बीच टूर्नामेंट में पहली बार बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली थी.
Image
Caption
मेलबर्न में इंग्लैंड और पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला खेला गया था तो 2022 में दोनों टीमें फाइनल में पहुंच चुकी हैं, जो 13 नवंबर को खेला जाएगा. 1992 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था, अब देखना ये है कि मेलबर्न में 13 नवंबर को क्या होता है.