सचिन तेंदुलकर हों या सौरभ गांगुली ये सभी स्टार अपनी कामयाबी का बड़ा श्रेय परिवार और पत्नी से मिले सहयोग को देते हैं. तेंदुलकर ने तो अपनी फेयरवेल स्पीच में खास तौर पर पत्नी अंजलि का शुक्रिया अदा किया था. टीम इंडिया के कई ऐसे स्टार्स हैं जिनकी पत्नी खुद भी अपने करियर में काफी सफल हैं. किसी ने मेडिकल प्रोफेशन को चुना है तो कोई डांसर है.
Slide Photos
Image
Caption
भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. उन्होंने ताज होटल में काम भी किया है. साक्षी फिलहाल रीति एमएसडी अलमोड प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में हैं. इसके अलावा कहा जाता है कि धोनी के साथ वह कई निवेश में बराबर की हिस्सेदार हैं.
Image
Caption
सौरभ गांगुली की पत्नी डोना गांगुली मशहूर ओडिशी डांसर हैं. उन्होंने देश-विदेश में कई शो किए हैं और कोलकाता में वह एक डांस एकैडमी भी चलाते हैं. गांगुली की बेटी सना भी अच्छी डांसर हैं और कोलकाता में कई बार सना और डोना ने साथ में परफॉर्म किया है.
Image
Caption
सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका चौधरी काफी एक्टिव रहती हैं. प्रियंका मेंटल हेल्थ और बच्चों के मनोविज्ञान से जुड़े काम करती हैं. वह प्रोफेशनल काउंसलर भी हैं. उन्होंने रेडियो पर मेंटल हेल्थ से जुड़ा एक शो भी किया है.
Image
Caption
रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह लंबे समय से क्रिकेट से जुड़ी रही हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि रितिका एक स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी में काम करती थीं. रितिका जिस कंपनी के लिए काम करती थीं वही कंपनी युवराज सिंह और रोहित शर्मा का प्रोफेशनल काम, कमर्शियल वगैरह देखती है.
Image
Caption
राहुल द्रविड़ की पत्नी विजेता पेंडरेकर लाइमलाइट और कैमरे से हमेशा दूर ही रहती हैं. उन्हें बहुत कम ही स्टेज पर या क्रिकेट ग्राउंड पर देखा गया है. विजेता पेशे से मेडिकल सर्जन हैं और राहुल से उनकी लव मैरिज है. द्रविड़ से शादी के बाद भी उन्होंने अपना प्रोफेशन नहीं छोड़ा है.
Image
Caption
सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर ने मेडिकल की पढ़ाई की थी और शादी से पहले वह पीडियाट्रिक थीं. शादी के बाद उन्होंने सचिन के करियर को ध्यान में रखकर नौकरी छोड़ने का फैसला किया था. ऐसा नहीं है कि अंजलि पूरी तरह से हाउसवाइफ हैं बल्कि सचिन का कहना है कि परिवार और रोजमर्रा के काम और स्टाफ को मैनेज करने का काम वही करती हैं. इसके अलावा अंजलि बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े कई समाजसेवी कामों में भी हिस्सा लेती हैं.
Image
Caption
संजू सैमसन ने साल 2018 में चारुलता से शादी की है. संजू और चारू कॉलेज में साथ पढ़े हैं. दिलचस्प बात यह है कि सैमसन की पत्नी पढ़ने में काफी होशियर थीं. उन्होंने केमिस्ट्री से बीए किया और फिर एमबीए की डिग्री ली है. फिलहाल वह तिरुअनंतपुरम और कोवलम में अपना सक्सेसफुल बिजनेस चला रही हैं. ईसाई संजू ने नायर कम्युनिटी से आने वाली चारुलता से शादी की है. दोनों की शादी क्रिश्चियन और हिंदू नायर रीति-रिवाजों से हुई थी.
Image
Caption
विराट कोहली की लेडी लक अनुष्का शर्मा मॉडल, एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर हैं ये तो हम सब जानते हैं. विराट और अनुष्का दोनों ही पर्यावरण और जानवरों को लेकर बहुत संवेदनशील हैं. अनुष्का कई संस्थाओं से जुड़ी हैं जो स्ट्रीट डॉग्स की रखवाली करती है. साथ ही वह पर्यावरण के लिए काम करने वाले एनजीओ के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेती हैं.