आईपीएल में देश और दुनिया के खिलाड़ियों को अपने गेम से प्रभावित करने का मौका मिलता है. हर साल की तरह इस साल (IPL 2023) में भी कुछ खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने बहुत भरोसे के साथ बोली लगाई. इनमें से कुछ तो ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिनके लिए मालिकों ने करोड़ों रुपये लुटा दिए. हालांकि इनकी कीमत के साथ जब प्रदर्शन का आकलन करते हैं तो सिर्फ निराशा ही हाथ लगेगी.
Slide Photos
Image
Caption
बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा था और उन्हें धोनी का उत्तराधिकारी तक कहा जा रहा था. शुरुआती कुछ मैच में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे लेकिन इसके बाद वह चोटिल होने के बाद अंतिम-11 से बाहर ही रहे. इस सीजन में वह सीएसके लिए सिर्फ दो मैचों में ही मैदान पर उतरे और सिर्फ 1 ओवर डाला.
Image
Caption
मनीष पांडेय को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.40 करोड़ देकर खरीदा लेकिन वह टीम की लुटिया डुबाने के ज्यादा काम आए. अब तक खेले 10 मुकाबलों में से 9 में उन्हें बैटिंग का मौका मिला जिसमें वह सिर्फ 160 रन बना सके. उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 109.59 का रहा और औसत 17.78 का रहा.
Image
Caption
IPL 2023 में सबसे महंगे बिकने वाले सैम करन ने अपने प्रदर्शन से पंजाब किंग्स ही नहीं इंग्लैंड के फैंस का भी दिल तोड़ा है. उन्होंने 13 मैच खेले जिसमें से 12 इनिंग में बैटिंग का मौका मिला जिसमें वह सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके. बॉलिंग की बात करें तो उन्होंने 13 मैच में 9 विकेट लिए हैं जिसे अच्छा रिकॉर्ड नहीं कह सकते हैं.
Image
Caption
दिल्ली ने कैपिटल्स ने इस सीजन में मुकेश कुमार पर भी एक बड़ा दांव लगाया था. 5.25 करोड़ की बड़ी रकम देकर इस पेसर को जोड़ा था लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने निराश ही किया. मुकेश को अब तक 9 मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें वह सिर्फ 7 विकेट ही हासिल कर सके.
Image
Caption
हैरी ब्रूक को सनराइजर्स ने 13.25 करोड़ में खरीदा था लेकिन वह अपनी टीम के लिए पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. हालांकि इस सीजन में उनके बल्ले से पहला शतक जरूर आया था लेकिन उसके बाद उनका बल्ला खामोश ही रहा. 9 मैचों में उन्होंने सिर्फ 163 रन ही बनाए और 2 मुकाबले में तो वह खाता भी नहीं खोल सके.
Image
Caption
जोफ्रा आर्चर ने भी मुंबई इंडियंस को चूना लगाने का ही काम किया है. मुंबई ने उन्हें 8 करोड़ में खरीदा था। वह अपनी गेंदबाजी में बेअसर तो रहे ही साथ ही चोट भी उनके लिए बड़ी समस्या बनी. 5 मैच में वह सिर्फ 2 विकेट ले सके और फिर चोटिल होकर टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं.