Skip to main content

User account menu

  • Log in

IPL 2022 Qualifier 1: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स होंगे आमने-सामने, किसका पलड़ा भारी? 

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. स्पोर्ट्स
Submitted by Smita.Mugdha@d… on Mon, 05/23/2022 - 22:47

आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. आईपीएल में डेब्यू कर रही गुजरात टाइटंस सीजन का सरप्राइज पैकेज बनकर प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है.

Slide Photos
Image
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने दिखाई शानदार लय 
Caption

राजस्थान के लिए इस सीजन में सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस सीजन में बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. हालांकि अब उनकी फॉर्म में गिरावट आई है. इसके बाद भी उनके जैसे बल्लेबाज़ किसी भी मैच में अपनी फॉर्म को हासिल कर सकते है. इसके अलावा संजू सैमसन, देवदत्त, रियान पराग और यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. आर अश्विन ने भी इस सीजन में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है और चेन्नई के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी कर के टीम को जीत दिलाई है. 
 

Image
राजस्थान को खल रही ऑलराउंडर की कमी
Caption

आईपीएल के 15वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है. उन्होंने लीग मुकाबलों में 9 मैच जीतें हैं. लीग मैच में अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से वो अब खिताब जीतने के प्रबल दावेदार बन गए हैं. हालांकि, टीम की कुछ कमजोरियां भी उभरकर सामने आ रही हैं. टीम के पास एक अच्छे ऑलराउंडर और एक डेथ बॉलर की कमी भी सामने आई है. मैकौय और कुलदीप सेन ने डेथ गेंदबाज़ी की भूमिका को अदा किया है. अनुभवहीनता की वजह से राजस्थान को कई बार नुकसान भी हुआ है. इसके अलावा टीम के पास एक अच्छा ऑलराउंडर नहीं हैं. जिम्मी नीशम अभी तक खुद को साबित नहीं कर पाएं हैं. 
 

Image
गुजरात की टीम बेहद संतुलित नजर आई है
Caption

फिट होकर वापसी करने वाले कप्तान हार्दिक पंड्या पहली बार आईपीएल में किसी टीम की अगुआई कर रहे हैं. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करते हुए टाइंटस को लीग चरण में शीर्ष पर जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. चौथे नंबर पर कुछ उम्दा पारियां खेलने के अलावा पंड्या ने अपने खिलाड़ियों का अच्छा इस्तेमाल किया है. यह चाहे डेथ ओवरों में राशिद खान की चतुराई भरी गेंदबाजी हो या इस स्टार की डेविड मिलर और राहुल तेवतिया की आक्रामक जोड़ी के साथ तूफानी बल्लेबाजी.

Image
ओपनर का संकट अब तक जारी 
Caption

टीम का कमजोर पक्ष उसकी शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी रही है. शुभमन गिल से सभी को काफी उम्मीद हैं लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे हैं लेकिन अनुभवी रिद्धिमान साहा को शीर्ष क्रम पर उतारने का टीम को काफी फायदा मिला है. हालांकि, अहम मुकाबलों के लिहाज से साहा को भी खुद को साबित करना होगा और अब टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ गया है. भारतीय टीम से बाहर होने के बाद से सुर्खियों में रहे साहा एक बार फिर बंगाल टीम के अपने साथी शमी के साथ अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब होंगे. 

Image
नए मैदान पर प्लेऑफ मुकाबले दोनों टीम के लिए चुनौती
Caption

प्लेऑफ मुकाबले नए विकेट पर खेले जाएंगे जिससे तेज गेंदबाजों पर नजरें रहेंगी. पंड्या ऐसे में लॉकी फर्ग्युसन और शमी के साथ अल्जारी जोसेफ को तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. राजस्थान रॉयल्स ईडन की पिच पर किस प्लेइंग 11 के साथ उतरती है, यह देखना भी दिलचस्प होगा. राजस्थान का मध्यक्रम अब तक लचर रहा है और क्वॉलिफायर मुकाबले में कहीं यह बड़ा सिर दर्द न बन जाए.  

Image
 दोनों के पास सितारों की बड़ी फौज 
Caption

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, रहमानुल्ला गुरबाज, लॉकी फग्र्यूसन, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर. साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नलकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, बी. साई सुदर्शन, गुरकीरत सिंह मान और वरुण आरोन.

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैककॉय, अनुय सिंह, जेम्स नीशम कॉर्बिन बॉश, कुलदीप सेन, करुण नायर, रस्सी वैन डेर डूसन, डेरिल मिशेल, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका और शुभम गढ़वाल.

Section Hindi
स्पोर्ट्स
लेटेस्ट न्यूज
Tags Hindi
ipl 2022
IPL Qualifier
rr vs gt 2022
rr vs gt
ipl playoff
Rajasthan Royals
Url Title
IPL 2022 Qualifier 1 gujrat titans vs rajasthan royals match preview pitch report
Embargo
Off
Page views
1
Created by
Smita.Mugdha@dnaindia.com
Updated by
Smita.Mugdha@dnaindia.com
Published by
Smita.Mugdha@dnaindia.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
IPL 2022 Qualifier 1: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स होंगे आमने-सामने, किसका पलड़ा भारी? 
Date published
Mon, 05/23/2022 - 22:47
Date updated
Mon, 05/23/2022 - 22:47
Home Title

IPL 2022 Qualifier 1: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स होंगे आमने-सामने, किसका पलड़ा भारी?