ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शनिवार को पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को सीएसके की कप्तानी लौटा दी. चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बयान जारी कर कहा कि जडेजा ने धोनी से कप्तानी लेने की गुहार लगाई, जिसे एमएस ने स्वीकार कर लिया. धोनी अब 1 मई से सन राइजर्स के खिलाफ सीएसके के अगले कप्तान होंगे. इस सीजन जडेजा ने 8 मैचों में कप्तानी की है जिसमें उन्हें 6 में हार का सामना करना पड़ा है. सीएसके के पास अब लीग के 6 मुकाबले बचे हैं. जडेजा की कप्तानी छोड़ने के बाद अब बड़ा सवाल यह कि क्या धोनी का रिटायरमेंट टल गया है?
Slide Photos
Image
Caption
जडेजा ने ऐसे मोड़ पर धोनी को कप्तानी सौंपी है जब सीएसके आईपीएल में अपने सबसे बुरे दौर का सामना कर रही है. खास बात यह है कि सीएसके आईपीएल के प्लेऑफ में सबसे ज्यादा 11 बार पहुंचने वाली टीम है. फ्रेंचाइजी 9 बार फाइनल में पहुंच चुकी है जोकि एक रिकॉर्ड है. धोनी पर अब इन 6 मुकाबलों में सीएसके को धमाकेदार जीत दिलाकर प्लेऑफ में पहुंचाने का दबाव बढ़ गया है.
Image
Caption
अहम यह भी है कि धोनी ने इस आईपीएल से पहले कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. इससे यह अनुमान भी लगाया गया कि माही इस सीजन के बाद आईपीएल से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. धोनी की उम्र जुलाई में 41 साल हो जाएगी.
Image
Caption
इससे पहले रिटायरमेंट के सवाल पर उन्होंने कहा था कि वह चेन्नई के ग्राउंड से विदाई लेना चाहेंगे. यदि सीएसके इस सीजन प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाती है और चेन्नई प्लेऑफ का वेन्यू नहीं होता है तो शायद ही वे इस सीजन के बाद संन्यास लें. सीएसके ने उन्हें दोबारा कप्तान बनाकर जता दिया है कि वे उन्हें छोड़ने के मूड में नहीं है. ऐसे में धोनी का रिटायरमेंट फिलहाल टल गया मालूम होता है.
Image
Caption
जब धोनी ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था तब उनका खराब प्रदर्शन भी एक वजह था लेकिन अब धोनी ने इस सीजन अपने प्रदर्शन में सुधार किया है. एमआई के खिलाफ उन्होंने मैच विनिंग पारी खेली. इस सीजन वे 8 मैचों में 132 रन जड़ चुके हैं. उनका एवरेज 44 का रहा है. इसमें एक नाबाद अर्धशतकीय पारी भी शामिल है. इस सीजन वे 8 मैचों में 14 चौके 5 छक्के जड़ चुके हैं जोकि पिछले सीजन के 16 मैचों से ज्यादा है.