मुंबई में आज केकेआर और आरसीबी के बीच घमासान है. सोशल मीडिया पर ही इन दो मजबूत टीमों के बीच मैच को लेकर उत्सुकता बनी हुई है. ऐसे में कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी खास नजर रहने वाली है. देखें इन 5 खिलाड़ियों में कौन-कौन शामिल हैं.
Slide Photos
Image
Caption
आंद्रे रसल से कोलकाता की टीम को बहुत उम्मीदें हैं. रसल पावर हिटर हैं और टीम के लिए विकेट भी निकालते हैं. चेन्नई के खिलाफ मैच में उनकी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही थी. आंद्रे रसल बड़े हिटर हैं और उनके लिए कोई भी मैदान बड़ा नहीं है. चेन्नई के खिलाफ मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने चार ओवरों में 38 रन दिए थे. इस मैच में फैंस को उनसे बहुत उम्मीदें हैं.
Image
Caption
अजिंक्य रहाणे के लिए यह आईपीएल टीम में वापसी के लिए बहुत बड़ा मौका है. वह टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन आईपीएल में पहले ही मैच में उन्होंने अपनी ताकत दिखाई है. अजिंक्य रहाणे ने चेन्नई के खिलाफ 34 गेंद पर 44 रन बनाए थे. ऐसा लगा है कि वह अपनी लय हासिल कर रहे हैं. प्रदर्शन में निरंतरता बरकरार रखकर वह फ्रेंचाइजी और भारतीय टीम दोनों के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं.
Image
Caption
फाफ डु प्लेसिस ने पहले मैच में अपनी लय तो दिखा दी है लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए थे. ऐसे में इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के ऊपर अपने प्रदर्शन के साथ टीम को जीत के ट्रैक पर लाने का दायित्व भी निभाना होगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान डु प्लेसिस ने बीते मैच में कमाल की बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 57 गेंद पर 88 रन की पारी खेली थी. आईपीएल में उन्होंने 101 मुकाबलों में 3023 रन बनाए हैं. उन पर पारी की शुरुआत के साथ-साथ कप्तानी की दोहरी जिम्मेदारी होगी.
Image
Caption
डीवाई पाटिल स्टेडियम में मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन पर भी सबकी नजर रहेगी. इस पिच पर बाउंस है और तेज गेंदबाजों को उछाल मिल सकती है. पिछले मैच में सिराज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने 59 रन लुटाए थे. ऐसे में देखना होगा कि आज के मैच में वह किस तरह से वापसी करते हैं.
Image
Caption
कोहली पर अब कप्तानी का कोई दबाव नहीं है. फैंस को उम्मीद है कि वह अब दबावमुक्त होकर खेलेंगे. पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 29 गेंद पर 41 रन की पारी खेलकर अपने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे. अपनी पारी में उन्होंने दो छक्के और एक चौका लगाया था. इस मैच में भी रनमशीन के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी.