Skip to main content

User account menu

  • Log in

IPL 2022 Final GT vs RR Finale: बटलर-चहल के साथ इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. स्पोर्ट्स
Submitted by Smita.Mugdha@d… on Sat, 05/28/2022 - 21:35

रविवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. गुजरात टाइटंस इस सीजन में ही जुड़ी है और अपने डेब्यू सीजन में ही फाइनल मुकाबले में पहुंच गई है. गुजरात टाइटंस के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो राजस्थान को जीतने से रोक सकते हैं. राजस्थान रॉयल्स भी पूरे सीजन में अच्छा खेली है और फाइनल तक पहुंची है. राजस्थान की टीम का सफर जब भी डगमगाया उन्होंने वापसी कर अपन ताकत दिखाई है. देखें कौन से खिलाड़ी हैं जिन पर फाइनल मुकाबले में बड़ा दारोमदार रहेगा. 

Slide Photos
Image
Rashid Khan-Shami की जोड़ी पर बड़ा दारोमदार
Caption

मोहम्मद शमी की गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है. बल्लेबाज उनकी गेंदों पर कम ही हिट कर पा रहे हैं। फाइनल मुकाबले में शमी अपनी स्विंग से विरोधी टीम को परेशान कर सकते हैं. बीते 15 मैचों में वो 19 विकेट्स ले चुके हैं. राशिद खान इस सीजन में विकेट के लिहाज से थोड़ा पीछे हैं लेकिन उनकी सधी हुई गेंदों के सामने विपक्षी टीम की रन रेट धीमी हो जाती है और वह अपनी टीम के लिए दबाव बनाने में कामयाब होते हैं. 

Image
किलर मिलर और हार्दिक पंड्या राजस्थान के लिए सिरदर्द
Caption

क्वॉलिफायर 1 में हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर ने ही जीत की कहानी लिखी थी. उसी मैच के आखिरी ओवर में 16 रन जीत के लिए चाहिए थे. डेविड मिलर के सामने थे प्रसिद्ध कृष्णा. प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के मारकर जीत दिलाई थी. हार्दिक पंड्या इस सीजन में गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार लय में है. प्रदर्शन का इनाम टीम इंडिया में चयन के तौर पर भी मिला है. फाइनल मुकाबले में इन दोनों के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी. 

Image
जोस बटलर की बेजोड़ फॉर्म
Caption

आईपीएल 2022 किसी एक खिलाड़ी के लिए याद किया जाए तो निसंदेह वह जोस बटलर होंगे. इस सीजन के पर्पल कैप होल्डर बटलर अब तक 4 शतक जमा चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए वह तुरुप का इक्का हैं. अगर इनका बल्ला बोला तो विरोधी टीम का बोरिया-बिस्तर बंधना तय है. पूरे आईपीएल सीजन में बटलर का बल्ला जिस भी मैच में बोला है राजस्थान उस मैच को जीती है. इस सीजन में 800 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
 

Image
चहल की फिरकी बड़े बल्लेबाजों को दिला रही चकमा
Caption

युजवेंद्र चहल ने इस बार अपनी फिरकी से सभी टीमों को खूब परेशान किया है. चहल पर्पल कैप होल्डर हैं. यानी सीजन में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत भी यही हैं. अपनी गुगली से गुजरात टाइटंस को ये खिलाड़ी फंसा सकता है. दूसरे छोर से चहल को तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट से बेहतरीन साथ मिल रहा है. बोल्ट पावरप्ले में दबाव बनाने के साथ लगातार विकेट चटका रहे हैं. 
 

Image
पंड्या-सैमसन बतौर कप्तान कौन रहा ज्यादा सफल
Caption

हार्दिक पंड्या को इस सीजन में एक नई टीम की कमान सौंपी गई थी और वो टीम फाइनल खेल रही है. हार्दिक पंड्या ने जितनी अच्छी कप्तानी की है उतना ही अच्छा उनका खेल भी हुआ है. पंड्या जबरदस्त बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी करते हैं. चोट के बाद उन्होंने आईपीएल में वापसी की है और दिखा दिया है कि वह टीम इंडिया के लिए पूरी तरह से फिट ऑलराउंडर हैं. दूसरी तरफ संजू सैमसन का प्रदर्शन इस साल उतार-चढ़ाव भरा रहा है. हालांकि, उनकी कप्तानी की भी तारीफ की जा रही है क्योंकि टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है.

Image
गुजरात के लिए क्या है कुछ चिंता की वजह?
Caption

गुजरात टाइटंस अगर दबाव में आए तो उसे बिखरने से रोकने में मुश्किल हो सकती है. ओपनिंग बल्लेबाजी उनकी कमजोर कड़ी साबित हो सकती है. राहुल तेवतिया इस पूरे सीजन में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं लेकिन डेविड मिलर के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है. गेंदबाजी की पूरी धुरी शमी और राशिद खान पर है.

Image
राजस्थान-गुजरात दोनों की कुछ कमजोरी भी हैं 
Caption

गुजरात और राजस्थान रॉयल्स की कमजोरियों की बात करें तो राजस्थान के मध्यक्रम में निरंतरता का अभाव है. रियान पराग प्रतिभाशाली हैं लेकिन उन पर बहुत भरोसा नहीं किया जा सकता है. साथ ही, इस सीजन में गुजरात को हराने में राजस्थान नाकामयाब रही है तो उनके ऊपर मनोवैज्ञानिक दबाव भी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Section Hindi
स्पोर्ट्स
लेटेस्ट न्यूज
Tags Hindi
ipl 2022 final match
gt vss rr final
jos buttler
gujrat titans
Hardik Pandya
Url Title
IPL 2022 Final GT vs RR Final these players can play major role in match jos buttler hardik pandya
Embargo
Off
Page views
1
Created by
Smita.Mugdha@dnaindia.com
Updated by
Smita.Mugdha@dnaindia.com
Published by
Smita.Mugdha@dnaindia.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
IPL 2022 Final GT vs RR Finale: बटलर-चहल के साथ इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
Date published
Sat, 05/28/2022 - 21:35
Date updated
Sat, 05/28/2022 - 21:35
Home Title

IPL 2022 Final GT vs RR Finale: बटलर-चहल के साथ इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर