दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच खेले गए आईपीएल के 41वें मुकाबले में डीसी ने शानदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम के 6 बल्लेबाज 83 रन पर गिर गए. कप्तान श्रेयस अय्यर और नितीश राणा ही अच्छी पारी खेलने में सफल रहे. अय्यर ने 37 गेंदों में 42 और राणा ने 34 गेंदों में 57 रन बनाए. रिंकू सिंह ने 16 गेंदों में 23 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. केकेआर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी.
Slide Photos
Image
Caption
केकेआर को घुटनों पर लाने में स्टार स्पिनर कुलदीप यादव का बड़ा योगदान रहा. कुलदीप यादव ने 3 ओवर में महज 14 रन देकर 4 विकेट चटका डाले. कुलदीप ने श्रेयस अय्यर, बाबा इंद्रजीत, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल के विकेट लिए. कुलदीप की शानदार स्पिन के आगे एक-एक कर विकेट गिरते चले गए. कुलदीप के अलावा मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी की. रहमान ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट निकाले. अक्षर पटेल और चेतन सकारिया ने एक-एक विकेट लिया.
Image
Caption
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले ही चलते बने. डेविड वॉर्नर ने 26 गेंदों में 42 रन बनाए. मिशेल मार्श 13, ललित यादव 22 और ऋषभ पंत महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. 11वें ओवर में टीम के 84 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद जीत का पूरा दारोमदार रॉवमन पॉवेल और अक्षर पटेल पर आ गया.
Image
Caption
पॉवेल ने तूफान मचाते हुए 16 गेंदों में 33 रन ठोके. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 3 छक्के ठोक 206 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. वहीं अक्षर पटेल ने 17 गेंदों में 24 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर ने 14 गेंदों में 8 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स ने 19वें ओवर में ही 4 विकेट से यह मुकाबला आसानी से जीत लिया.
Image
Caption
केकेआर की ओर से उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी की. उमेश ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट निकाले. हर्षित राणा और सुनील नरेन को एक-एक विकेट मिला. नितीश राणा, आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर काफी महंगे साबित हुए. तीनों ने एक-एक ओवर में 14 रन लुटा दिए. इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है जबकि केकेआर 9 मैचों में 6 हार के बाद आठवें स्थान पर है.