भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी. धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और पेसर जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े नामों को आराम दिया गया है. केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है जबकि उप-कप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया है. IPL 2022 में अच्छे प्रदर्शन का इनाम कुछ खिलाड़ियों को मिला है. देखें इन खिलाड़ियों के चयन के पीछे कौन सी वजह है.
Slide Photos
Image
Caption
जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक और पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार राष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया। रफ्तार का दूसरा नाम बन चुके उमरान मलिक को टीम में जगह मिली है। इन्होंने आईपीएल के इसी सीजन में अपनी काबलियत का लोहा मनवाया था. इस सीजन में वो सबसे तेज गति से गेंद डालने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 157 की रफ्तार से गेंदबाजी की है। उनके प्रदर्शन को देखते हुए साउथ अफ्रीका दौरे के लिए उनको टीम में चुन लिया गया है.
Image
Caption
केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है जबकि उप-कप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया है. युवा पेसर उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है. पंजाब किंग्स के लिए डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करने वाले लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को भी पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है. वह 2019 से आईपीएल में खेल रहे हैं. मौजूदा सीजन में अर्शदीप सिंह ने 13 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. उनका इकोनॉमी रेट 7.8 का है. वह इस लीग में कुल 40 विकेट ले चुके हैं.
Image
Caption
भारत के लिए अब तक कुल 26 टेस्ट, 94 वनडे और 32 टी 20 मैच खेल चुके कार्तिक अब तक कुल 330 टी 20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 27.58 के औसत से 6373 रन हैं. अब एक बार फिर उन्हें तीन साल बाद टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला है. सीजन के 14 मैच में दिनेश कार्तिक 287 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने भले ही सिर्फ एक ही पचास जड़ा हो लेकिन उनकी शानदार स्ट्राइक रेट और बेहतरीन फिनिशर की भूमिका ने सबको प्रभावित किया है.
Image
Caption
हार्दिक पंड्या आईपीएल से पहले तक चोट और फिटनेस से जूझ रहे थे. आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का इनाम उन्हें भी टीम इंडिया में वापसी के तौर पर मिला है. चयनकर्ताओं ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि हार्दिक जब तक गेंद से प्रदर्शन नहीं करेंगे और पूरी तरह फिट नहीं होंगे उनकी वापसी नहीं हो सकती है. इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए गेंद और बल्ले दोनों से उन्होंने कमाल दिखाया है और उनकी वापसी हुई है. बतौर कप्तान भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. बतौर फील्डर भी उनकी प्रतिभा से सब परिचित हैं.
Image
Caption
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. दोनों सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम की कमान केएल राहुल संभालेंगे और ऋषभ पंत उप-कप्तान होंगे. यह सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड कप में अपनी दावेदारी साबित करने का बड़ा मौका है.
Image
Caption
साउथ अफ्रीका के साथ टी-20 सीरीज के लिए टीम के ऐलान के साथ ही इंग्लैंड के लिए भी आखिरी टेस्ट के लिए टीम का ऐलान हुआ है. पिछले साल कोरोना की वजह से आखिरी टेस्ट नहीं हुआ था. खराब प्रदर्शन की वजह से टेस्ट टीम से बाहर हुए पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में जोरदार वापसी की है और ताबड़तोड़ शतक ठोके हैं. उनको भी प्रदर्शन का इनाम मिला है और टीम में शामिल किया गया है. पुजारा के पास अभी अनुभव और धैर्य के साथ शानदार फॉर्म भी है.