डीएनए हिंदी: शनिवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराकर सीरीज भी जीत ली है. इससे पहले मुकाबले में भारत ने 10 विकेट से जिम्बाब्वे को धोया था. दूसरे वनडे में भी जिम्बाब्वे की टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 161 रनों पर ढेर हो गई. जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान केएल राहुल दूसरे ओवर में ही आउट हो गए. भारत ने 26वें ओवर में ये मैच अपने नाम कर लिया. देखिए इस मैच की कुछ खास तस्वीरें....
Slide Photos
Image
Caption
शनिवार को हरारे में खेले गए दूसरे वनडे में जीत के बाद संजू सैमसन और अक्षर पटेल मैदान से बाहर जाते हुए. संजू ने छक्के के साथ इस मैच में भारत को जीत दिलाई और 43 रन बनाकर नाबाद रहे.
Image
Caption
दूसरे वनडे मुकाबले में भले ही कप्तान केएल राहुल कुछ खास नहीं कर सके लेकिन उनकी कप्तानी में भारत ने पहली सीरीज जीत ली है. राहुल इस मैच में 5 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे.
Image
Caption
दूसरे वनडे मुकाबले में शार्दूल ठाकुर एक बार फिर से पुराने रंग में नज़र आए. अक्सर उन्हें एक ओवर में दो विकेट लेते हुए देखा गया है. इस मैच में भी उन्होंने वही किया और अपने स्पैल में 7 ओवर की गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए.
Image
Caption
बुमराह की अनुपस्थिति में इंग्लैंड दौरे पर कमाल का प्रदर्शन करने वाले सिराज भारतीय टीम में अपनी जगह मजबूत करते जा रहे हैं. इस मुकाबले में भी उन्होंने स्ट्राइक गेंदबाज की भूमिका निभाते हुए भारत को पहली सफलता दिलाई.
Image
Caption
ये हरारे का स्पोर्ट्स क्लब है, जहां भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारत ने इस मैदान पर आखिरी बार 2010 में कोई मैच गंवाया था. तब से लेकर अब तक भारत ने यहां 14 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है.
Image
Caption
दूसरे वनडे में सिराज की ऑफ स्टंप पर पड़ने के बाद बाहर निकलती गेंद को बल्लेबाज ने खेलने की कोशिश की और गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और पहले स्लिप में पहुंच गई. संजू ने छलांग लगाकर शानदार कैच लपका और बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया.
Image
Caption
दूसरे वनडे में कप्तान केएल राहुल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे राहुल को पहले मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था.
Image
Caption
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए दूसरे वनडे में भले ही दीपक चाहर को रेस्ट दिया गया लेकिन चाहर आराम करने के मूड में नहीं दिखे और मैच के दौरान उन्होंने जिम्बाब्वे से फैंस के साथ सेल्फी खिचवाई. पहले मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी.