डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup 2022) के अपने पहले मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (IND vs PAK T20I) का सामना करेगी. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम के कप्तान Rohit Sharma के लिए सबसे बड़ी चुनौती प्लेइंग 11 चुननी होगी. बल्लेबाजी लाइन-अप तो लगभग तय मानी जा रही है लेकिन गेंदबाजों की चोट और टीम में लगातार फेरबदल से सही गेंदबाजी आक्रमण चुनना सबसे बड़ी चुनौती होने वाली है. बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह टीम में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को शामिल कर लिया गया है. 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी.
Slide Photos
Image
Caption
पाकिस्तान को हराने के लिए रोहित शर्मा अपने बेस्ट गेंदबाजों को मैदान पर उतारने की कोशिश करेंगे. हालिया फॉर्म को देखते हुए टीम में पंड्या के अलावा 5 और गेंदबाज प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं.
Image
Caption
पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी का खेलना तय माना जा रहा है. उन्होंने साल भर में बहुत कम मुकाबले खेले हैं लेकिन उनकी सटीक योर्कर और तेज बाउंसर पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए खतरनाक हो सकती है.
Image
Caption
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज भारतीय टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. गेंदबाजी में विविधता और स्लो योर्कर अर्शदीप की स्ट्रेंथ मानी जाती है. सबसे अच्छी खबर ये है कि वो एशिया कप में पाकिस्तानी बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी कर चुके हैं.
Image
Caption
स्विंग के किंग और शुरुआती ओवर के सबसे बेहतरीन गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपने अनुभव से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. भुवी की गति भी मेलबर्न में 145 के आसपास रहेगी जो विरोधी बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकती है.
Image
Caption
पिछले कुछ मुकाबलों में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे अक्षर पटेल भी पहले मुकाबले में भारतीय प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं. अपने विकेट टू विकेट गेंदबाजी के लिए जाने वाले अक्षर पाकिस्तानी बल्लेबाजों को धूल चटा सकते हैं.
Image
Caption
69 T20I मुकाबलों में 85 विकेट हासिल करने वाले चहल मिडल ओवरों में विकेट झटकने का काम कर सकते हैं. बड़ी साझेदारियों को तोड़ने में माहिर पाकिस्तान के खिलाफ अहम भूमिका निभा सकते हैं.
Image
Caption
इस ऑलराउंडर की पूरे विश्वकप में चर्चा होने वाली है. अपनी तेज बाउंसर के लिए जाने जाने वाले हार्दिक की मदद ऑस्ट्रेलिया की पिच भी करेंगी और पाकिस्तान के बल्लेबाजों के होश उड़ सकते हैं.