भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज (Ind Vs NZ ODI) की शुरुआत बुधवार को हो रही है. इस सीरीज में एक सवाल उठ रहा है कि ओपनिंग जोड़ी क्या होगी? रोहित शर्मा ने ओपनिंग जोड़ी को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि शुभमन गिल ही ओपनिंग करेंगे. हालांकि ईशान किशन के बैटिगं ऑर्डर को लेकर भी उन्होंने जो जवाब दिया है उससे लग रहा है कि इस सीरीज में प्लेइंग 11 में ईशान भी रहेंगे.
Slide Photos
Image
Caption
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग कौन करेगा इस सवाल का जवाब दिया है. उनके जवाब से यह तो स्पष्ट हो गया है कि शुभमन गिल बतौर ओपनर ही खेलेंगे. उन्होंने कहा कि गिल ओपनर के तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसलिए हम उसके बल्लेबाजी क्रम में परिवर्तन नहीं करेंगे.
Image
Caption
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस तरह के जवाब दिए हैं उससे लग रहा है कि प्लेइंग 11 में ईशान किशन और शुभमन गिल दोनों ही खेलेंगे. उन्होंने सीधे तौर पर यह नहीं कहा कि वह अपने बल्लेबाजी क्रम में किसी तरह का बदलाव करने वाले हैं. ऐसे में तय है कि कप्तान के साथ शुभमन गिल ही ओपनिंग करेंगे. फिर सवाल उठता है कि दोहरा शतक ठोक चुके ईशान किस नंबर पर बैटिंग करने आएंगे.
Image
Caption
बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने रिकार्ड दोहरा शतक बनाया था लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका सीरीज में बाहर बैठना पड़ा था. बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट ने ईशान को मौका नहीं दिए जाने की आलोचना की है और कई एक्सपर्ट का कहना है कि उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया जाना चाहिए फिर बैटिंग क्रम में कुछ बदलाव ही क्यों न करना पड़े.
Image
Caption
ईशान किशन के बारे में रोहित शर्मा ने कहा है कि मैं उसके लिए बहुत खुश हूं क्योंकि जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहा है उसे देखना सुखद है. सबसे ज्यादा खुशी की बात है कि वह मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकता है. ईशान को हम मिडिल ऑर्डर में इस्तेमाल करेंगे.
Image
Caption
ईशान किशन मुख्य रूप से ओपनर बल्लेबाज हैं और वह विकेटकीपिंग भी करते हैं. मुंबई इंडियंस के लिए वह विकेटकीपिंग करते हैं लेकिन बल्लेबाजी के लिए मिडिल ऑर्डर में ही आते हैं. ऐसे में उन्हें भारतीय टीम में भी मिडिल ऑर्डर में आजमाने का सुझाव कई क्रिकेट एक्सपर्ट दे चुके हैं.