भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus Test) टेस्ट सीरीज में पिच को लेकर काफी बवाल हुआ है. अब तक हुए तीनों टेस्ट 3 ही दिन में समाप्त हो गए. इंदौर टेस्ट की पिच पर तो आईसीसी ने भी नाराजगी जताई है. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम अहमदाबाद की पिच देखकर हैरान है. कप्तान स्टीव स्मिथ ने बुधवार को काफी देर तक पिच का मुआयना भी किया.
Slide Photos
Image
Caption
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद पिच को लेकर जो जानकारी सामने आई है उससे ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मच गई है. खबर है कि पिच पर घास दिख रही है लेकिन यह टर्निंग पिच ही होगी. ऐसे में एक बार फिर स्पिनर्स का दबदबा रहेगा.
Image
Caption
अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए दो पिचों को तैयार करने की खबर मीडिया में है. एक पिच काली मिट्टी से तैयार की गई हो तो दूसरी लाल मिट्टी से. सूत्रों का कहना है कि अहमदाबाद की पिच बल्ले और गेंद दोनों के लिए अनुकूल रहने वाली है.
Image
Caption
स्टीव स्मिथ ने बुधवार को काफी देर तक ग्राउंड और पिच का मुआयना किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'ग्राउंडमैन से मिली जानकारी से ऐसा लग रहा है कि इस पिच पर बड़ा स्कोर बनेगा.' इस सीरीज में अब तक खिलाड़ियों को बैटिंग करने में काफी मुश्किल आई है.
Image
Caption
इंदौर में भी पिच पर पहले दिन से ही काफी टर्न था और यह गेम भारत पर ही उल्टा पड़ गया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से मात दी थी. अब अहमदाबाद में भी अगर टर्नर पिच है तो भारतीय टीम को एक बार फिर मुश्किल हो सकती है.
Image
Caption
अहमदाबाद में गुरुवार, 9 मार्च से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट शुरू होगा. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बहुत अहम है. अगर टीम इंडिया जीतती है तो सीरीज जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह पक्की कर लेगी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया भी जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी और सीरीज 2-2 से खत्म कर सह-विजेता बनकर घर लौटना चाहेगी.