India vs Australia Semi-Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत लिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में अपनी हार का बदला ले लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में भारत को फाइनल में हराया था और अब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनलतक पहुंचने ही नहीं दिया. वहीं अब 150 करोड़ लोगों के दिलों की राहत मिली है.
Slide Photos
Image
Caption
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत लिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 16 महीनों बाद वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला ले लिया है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को खेला गया था. जहां ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी.
Image
Caption
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 98 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके भी जड़े. भले ही विराट की ये धीमी पारी रही हो. लेकिन उन्होंने अपनी इस पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया से जीत छीन ली. कोहली को ही प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला है.
Image
Caption
आपको ये जानकर काफी हैरानी होगी कि भारत को आईसीसी नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने हर बार हराया है. आखिरी बार 2011 में नॉकआउट में टीम इंडिया की जीत मिली थी. उसके बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम विजय रही है. हालांकि अब टीम इंडिया ने ये भी बदला पूरा कर लिया है.
Image
Caption
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के साथ कई प्लेयर्स ने अच्छी साझेदारी की है. इसमें श्रेयस अय्यर भी हैं. उन्होंने 45 रनों की पारी खेली और विराट के साथ मिलकर 3वें विकेट के लिए 91 रनों की पार्टनरशिप की. इसके अलावा केएल राहुल ने नाबाद 42 रन बनाए. वहीं अक्षर पटेल और किंग कोहली की अच्छी जोड़ी दिख रही थी.
Image
Caption
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है. वहीं दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 5 मार्च को खेला जाएगा. जीतने वाली टीम भारत से 9 मार्च को फाइनल में भिड़ेगी.