भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (Ind Vs Aus Test Series) की शुरुआत टीम इंडिया के नाम रहा है. नागपुर टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया 100 रन पीछे हैं. गुरुवार का दिन कई खिलाड़ियों के लिए निजी उपलब्धियों के भी नाम रहा. जानें पहले दिन के खेल के खास पलों के बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
कमबैक मुकाबले में स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा है. उन्होंने 5 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. इन 5 विकेट के साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं.
Image
Caption
आर अश्विन ने नागपुर टेस्ट में 450 विकेट का कीर्तिमान भी तय किया है. अश्विन सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. विश्व में उनसे कम मैचों में 450 विकेट का कीर्तिमान मुथैया मुरलीधरन ने छुआ है. अश्विन ने इस मैच में 3 विकेट लिए.
Image
Caption
नागपुर टेस्ट में मोहम्मद शमी ने भी एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है. उन्होंने डेविड वॉर्नर का विकेट लिया और इस विकेट के साथ वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज बन गए. शमी के अलावा इस लिस्ट में कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और ईशांत शर्मा का नाम है.
Image
Caption
नागपुर टेस्ट इस लिहाज से भी ऐतिहासिक है कि इस मैच में दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला. सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू किया और उन्हें डेब्यू कैप रवि शास्त्री ने दी. सूर्या से फैंस को इस मुकाबले में बड़ी और यादगार पारी की उम्मीद है.
Image
Caption
विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को भी इस मुकाबले में डेब्यू का मौका मिला है. भरत ने पहले ही मैच में शानदार स्टंपिंग कर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. अब देखना है कि वह बल्लेबाजी में कैसा प्रदर्शन करता है. भरत को टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने डेब्यू कैप दी. मैच से पहले वह अपनी मां से भी मिलने पहुंचे जो उन्हें देख काफी भावुक हो गई थीं.