फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन कतर में हो रहा है. मुस्लिम बहुल देश होने की वजह से कतर में कई तरह की सख्त पाबंदियां लागू हैं. बीयर, ड्रिंक्स और महिलाओं के कपड़ों को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. आम तौर पर फुटबॉल वर्ल्ड कप में ग्लैमर की काफी चर्चा होती है. कतर में फैंस इन सबको काफी ज्यादा मिस भी कर रहे हैं. अब मिस क्रोएशिया इवाना नोल पर कतर के डीसेंसी कानून (अश्लीलता से जुड़े कानून) तोड़ने का आरोप लग रहा है. जानें कौन है मिस क्रोएशिया और कैसी है इनकी लाइफ.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल इवाना नोल की दोहा और कतर की सड़कों पर बेहद टाइट और डीप नेक वाले कपड़े पहनने की वजह से आलोचना हो रही है. कतर में इस तरह के परिधान सार्वजनिक जगहों पर पहनने की अनुमति नहीं है. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Image
Caption
इवाना नोल पेशे से मॉडल हैं और उन्होंने की बिकिनी फोटोशूट भी कराए हैं. इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर भी हैं. इसके अलावा टिकटॉक पर भी अपने वीडियो की वजह से चर्चा में रहती हैं.
Image
Caption
इवाना नोल मिस क्रोएशिया रह चुकी हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर कई फिटनेस और लाउंजरी ब्रांड्स के एंडोर्समेंट करती हैं जिससे उनकी अच्छी कमाई होती है.
Image
Caption
इवाना नोल फुटबॉल फैन हैं और इस साल अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए कतर पहुंची हैं. हालांकि यहां भी वह अपनी हॉट अदाओं और फैशनेबल कपड़ों की वजह से चर्चा में आ गई हैं. कतर में चुस्त कपड़े पहनने की मनाही है लेकिन वह टाइट कपड़ों में वीडियो बनाने की वजह से चर्चा में आ गई थीं.
Image
Caption
इवाना नोल ने कोई कॉलेज या यूनिवर्सिटी अटेंड नहीं किया है. उन्होंने प्राइवेट स्कूलिंग पूरी की है. बचपन से ही उनका रुझान मॉडलिंग और एंटरटेनमेंट की दुनिया में था और इसलिए उन्होंने अपना पूरा ध्यान इस पर ही लगाया.
Image
Caption
इवाना नोल ने मॉडलिंग और ग्लैमर की दुनिया से खूब पैसा कमाया है. उनकी नेटवर्थ की बात की जाए तो उनके पास अपने देश में शानदार घर है और वह कई महंगी कारों की मालकिन भी हैं. इसके अलावा ज्वेलरी और महंगे ब्रांड के पर्स, जूते और लग्जरी प्रोडक्ट्स भी हैं.