क्रिकेट से लेकर फुटबॉल और दूसरे खेलों के चर्चित खिलाड़ी कई बार गलत वजहों से सुर्खियों में रहते हैं. इनमें से ही एक कॉमन वजह है नशे का आदि बन जाना. कई खिलाड़ियों को तो नशे की लत की वजह से बहुत बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ा है. इस लिस्ट में दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन से लेकर कई और खिलाड़ियों का नाम है. जानें कौन-कौन हैं इसमें शामिल...
Slide Photos
Image
Caption
माइक टायसन खराब सेहत की वजह से चर्चा में हैं. उनकी व्हीलचेयर पर एक तस्वीर वायरल हुई है. टायसन के बारे में रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वह हर महीने 32 लाख का गांजा पीते हैं. इतना ही नहीं वह खुद अफीम की खेती भी करते हैं.
Image
Caption
बेन स्टोक्स पर भी शराब पीकर हंगामा करने का आरोप लग चुका है. स्टोक्स ने एक पब में जमकर मारपीट की थी. उनके बारे में कहा जाता है कि वह क्रिकेट से बचे हुए टाइम में जमकर शराब पीते हैं. हालांकि, इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान ने स्वीकार किया कि वह शराब पीते थे लेकिन मेंटल हेल्थ को ध्यान में रखकर अब उन्होंने ड्रिंक्स से दूरी बना ली है.
Image
Caption
इंग्लैंड के दिग्गज ऑऑलराउंडर इयान बॉथम भी एक वक्त में नशे के शिकार हो गए थे. गांजा पीने की वजह से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 2 महीने के लिए उन पर बैन लगा दिया था. हालांकि बाद में यह खिलाड़ी हेल्दी लाइफस्टाइल पर बहुत जोर देने लगा था.
Image
Caption
ऑस्ट्रेलिया के फेमस क्रिकेटर शेन वॉर्न 2003 में ड्रग्स केस में फंस चुके हैं. उन्हें डोपिंग को दोषी करार दिया गया था और वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से रोक दिया गया था.वॉर्न ड्रग्स ही नहीं बीयर और शराब के भी खासे शौकीन थे. अपनी आत्मकथा में भी उन्होंने इस बात को स्वीकार किया था.
Image
Caption
महान फुटबॉलर माराडोना भी ड्रग्स एडिक्ट थे. नशे की वजह से वह काफी बीमार भी हो गए थे और उनका वजन भी बढ़ गया था. माराडोना अपनी जिंदगी में खुलकर सिगार, गांजा समेत तमाम तरह के नशीले पदार्धों के सेवन की बात स्वीकार करते थे.
Image
Caption
महान गोल्फर टाइगर वुड्स ड्रग्स और शराब के आदि थे. हालांकि उन्होंने नशे में गाड़ी चलाने के आरोपों से हमेशा इनकार किया था लेकिन उनकी रिपोर्ट में शरीर में 5 तरह के ड्रग्स मिलने का दावा किया गया था. वुड्स ने यह जरूर स्वीकार किया है कि वह ड्रग्स लेते थे और नशा भी करते थे.
Image
Caption
ओलंपिक पदक विजेता माइकल फेलप्स ने सिर्फ रिकॉर्ड मेडल ही नहीं जीते हैं बल्कि नशे के भी आदि रहे हैं. 2009 में केलॉग कंपनी ने उनके साथ करार खत्म कर लिया था क्योंकि उनकी गांजा पीते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं. फेलप्स ने कुछ साल पहले डिप्रेशन में जाने और नशे का आदि होने की बात मानी थी.