डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तान की टीम क्रिकेट के मैदान पर चिर प्रतिद्वंद्वी हैं और दोनों टीमों के मैच से पहले खासा तनाव का माहौल फैंस के बीच बन जाता है. हालांकि बहुत से पाकिस्तानी खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका भारत से स्पेशल कनेक्शन है. किसी को भारतीय लड़की से प्यार हो गया तो किसी की बचपन की यादें भारत से जुड़ी हैं. जानें ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में और उनके भारत कनेक्शन के बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की जोड़ी भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश में काफी लोकप्रिय है. सानिया अक्सर पाकिस्तान जाती भी हैं और वहां उन्हें काफी पसंद भी किया जाता है. दोनों ज्यादातर वक्त वैसे तो दुबई में बिताते हैं लेकिन अक्सर भारत और पाकिस्तान दोनों ही जगहों पर विजिट भी करते हैं.
Image
Caption
पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने भी भारतीय सानिया आरजू से लव मैरिज की है. दोनों की शादी दुबई के आलीशान होटल में हुई थी. शोएब मलिक की तरह हसन अली का
ससुराल भी भारत में ही है. सानिया का परिवार मूल रूप से पानीपत का रहने वाला है. हसन की खूबसूरत पत्नी पेशे से इंजीनियर है.
Image
Caption
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जहीर अब्बास ने भारतीय रीता लूथरा से शादी की है. दोनों अब पाकिस्तान के कराची में रहते हैं और सक्सेसफुल बिजनेस चलाते हैं. जहीर से शादी के बाद रीता ने धर्म बदल लिया और अब उनका नाम समीना अब्बास है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की पहली पत्नी नजमा बुखारी थीं जिनसे उनकी 3 बेटियां हैं.
Image
Caption
मोहसिन खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय से शादी की थी. दोनों की एक बेटी है लेकिन रीना और मोहसिन अलग हो चुके हैं. दोनों की शादी में अमिताभ बच्चन भी शामिल हुए थे. बेटी की वजह से दोनों अक्सर लंदन में मिलते भी हैं. मोहसिन ज्यादातर वक्त पाकिस्तान और इंग्लैंड में रहते हैं लेकिन अपनी शादी के दिनों में वह अक्सर मुंबई आया करते थे.
Image
Caption
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान का भारत से बहुत गहरा रिश्ता है. इमरान की मां शौकत खानम जालंधर की रहने वाली थीं और बंटवारे के वक्त उनका परिवार पाकिस्तान चला गया था. इमरान अपनी मां से बहुत क्लोज थे और एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनकी मां अपनी बचपन की सहेलियों को बहुत याद करती थीं. इमरान खान के लिए जालंधर उनका ननिहाल है.
Image
Caption
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद का उत्तर प्रदेश के इटावा से खास रिश्ता है. सरफराज के मामू महबूब हसन प्रतापगढ़ जिले के दिलेरगंज के मूल निवासी हैं. अब वह परिवार के साथ इटावा में रहते हैं. सरफराज अपने मामू के घर भी आ चुके हैं. एक तरह से उत्तर प्रदेश में उनका ननिहाल है.