एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सभी मैच दुबई और शारजाह के स्टेडियम में होने वाले हैं. पिछले कुछ सालों में यूएई में कई क्रिकेट मैच हुए हैं. हालांकि कम ही लोग जानते हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को दुबई शॉपिंग के लिए जाना भी काफी पसंद है. भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के बीच होने वाले मैच को लेकर फैंस उत्साहित हैं. हो सकता है कि आप टीम इंडिया और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को दुबई और शारजाह में शॉपिंग करते देखें क्योंकि प्लेयर्स के बीच शॉपिंग डेस्टिनेशन के तौर पर ये दोनों शहर लोकप्रिय हैं.
Slide Photos
Image
Caption
विराट कोहली और अनुष्का कई बार कनेक्टिंग फ्लाइट्स के लिए खास तौर पर दुबई जाते हैं. दोनों को ही दुबई के बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) में शॉपिंग करना काफी पसंद है. बॉलीवुड के कई और सेलिब्रिटीज का भी फेवरेट शॉपिंग डेस्टिनेशन बुर्ज खलीफा है. इसकी वजह है कि दुनिया के तमाम महंगे ब्रैंड दुबई और वह भी बुर्ज खलीफा में मौजूद है.
Image
Caption
रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह को भी शॉपिंग के लिए दुबई पसंद है. दुबई में बुर्ज खलीफा ही नहीं बल्कि कई और दुनिया के सबसे मशहूर शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट हैं. दुनिया भर की चर्चित हस्तियां जैसे कि मेसी, एंजेलिना जोली समेत कई और स्टार्स शॉपिंग और वेकेशन के लिए दुबई आना पसंद करते हैं.
Image
Caption
मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि इस साल के अंत में केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी कर सकते हैं. हो सकता है कि मैच और टूर्नामेंट के बाद केएल राहुल भी आपको यूएई के अलग-अलग मॉल में बेहद महंगी शॉपिंग करते हुए दिख जाएं. कहा तो यह भी जा रहा है कि दोनों की शादी की काफी तैयारियां सुनील शेट्टी ने कर भी ली हैं.
Image
Caption
ऋषभ पंत टीम इंडिया के एलिजिबल बैचलर तो हैं ही वह अपनी लाइफस्टाइल और स्टाइल सेंस के लिए भी चर्चा में रहते हैं. पंत को शॉपिंग और खास तौर पर महंगी घड़ियों, स्पोर्ट्स शूज वगैरह का काफी शौक है. दुबई और शारजाह के मॉल में वह पहले भी कई बार शॉपिंग करते दिख चुके हैं.
Image
Caption
हार्दिक पंड्या के मंहगे शौक के बारे में तो सब लोग जानते हैं. मैच खेलने के लिए वर्ल्ड शॉपिंग कैपिटल जा रहे हैं तो जाहिर है कि महंगे ब्रैंड्स की चीजों की शॉपिंग तो वह बड़े मॉल में करेंगे ही. हार्दिक ने अपनी कई महंगी घड़ियों की शॉपिंग खास तौर पर दुबई के बुर्ज अल अरब और बुर्ज खलीफा मॉल से की थी. उनके बारे में तो यह भी कहा जाता है कि उन्होंने बेटे अगस्त्य की नर्सरी की भी काफी शॉपिंग उन्होंने दुबई से की है.
Image
Caption
भारत ही नहीं पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी दुबई में अक्सर शॉपिंग करते देखा जाता है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को दुबई में शॉपिंग करना काफी पसंद है. उनके इंस्टाग्राम पर भी दुबई के अलग-अलग जगहों की काफी तस्वीरें दिखती रहती हैं.
Image
Caption
शाहीन अफरीदी के बारे में भारत में बहुत कम लोगों को पता है कि उनके परिवार के काफी सदस्य यूएई में रहते हैं. शाहीन हर कुछ महीने पर यूएई जाते हैं और उन्हें शारजाब, अबू धाबी, दुबई के बारे में काफी कुछ पता है. एक पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह पाकिस्तान के बजाय दुबई में शॉपिंग करना पसंद करते हैं क्योंकि वहां भीड़ से घिरने का डर कम रहता है.