डीएनए हिंदी: 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022 Team Jersey) के लिए ज्यादातर टीमों ने अपनी नई जर्सी (World Cup New Jersey) को लॉन्च कर दिया है. हाल ही में विश्वचैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जर्सी लॉन्च की, जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी टीम इंडिया (Team India) की नई जर्सी लॉन्च कर दी है. पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड ने भी अपनी-अपनी जर्सी लॉन्च की है. अभी तक विश्व खिताब जीतने वाली टीमों में से सिर्फ वेस्टइंडीज ऐसी टीम है जिसकी नई जर्सी अभी तक सामने नहीं आई है. आपको बता दें कि 16 अक्टूबर से विश्वकप की शुरुआत हो रही है. 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मैच खेले जाएंगे तो फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा.
Slide Photos
Image
Caption
भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की विश्वकप 2022 की जर्सी लॉन्च हो चुकी हैं. दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज ने अभी तक अपनी जर्सी लॉन्च नहीं की है.
Image
Caption
विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल खेले गए टी20 विश्वकप के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था. टीम की नई जर्सी काफी शानदार है और पहले की जर्सी से काफी अलग भी है.
Image
Caption
2007 में पहले ही टी20 विश्वकप का खिताब जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भी सबके सामने आ चुकी है. इस बार टीम इंडिया की जर्स में स्काई ब्ल्यू के अलावा डार्क ब्ल्यू रंग भी है, जो सबसे अलग और शानदार नजर आ रही है.
Image
Caption
साल 2009 में श्रीलंका को फाइनल में हराकर विश्वकप का खिताब जीतने वाली पाकिस्तान की जर्सी भी लॉन्च की जा चुकी है. टीम की जर्सी को फैंस ने तरबूज से इंस्पायर बताया है और काफी आलोचना भी हुई है.
Image
Caption
2014 की विश्व चैंपियन और हाल ही में एशिया कप 2022 का खिताब जीतने वाले श्रीलंकाई टीम की भी नई जर्सी लॉन्च की जा चुकी है. टीम की दो जर्सी लॉन्च हुई है. एक मैच होम मैच के लिए है तो दूसरी अवे गेम के लिए होगी.
Image
Caption
इंग्लैंड ने भी अपनी नई जर्सी लॉन्च की है. हालांकि इस जर्सी के रंग की बात करें तो कुछ नया नजर नहीं आता. इस बार लाल रंग की जर्सी पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के लोगों को बड़ा कर का दिखाया गया है. जबकि उनकी लोवर नेवी ब्ल्यू रंग की है.
Image
Caption
इसके अवाला पिछले साल ऑस्ट्रेलिया से हारकर फाइनल गंवाने वाली न्यूजीलैंड ने भी अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है. इंग्लैंड ने अपनी पुरानी जर्सी को ही नया रूप दिया है. जिसमें ऊपर स्लेटी रंग और जर्सी के आधे भाग में काला रंग है.