चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी भारतीय टीम ने पूरी कर ली है. इस टूर्नामेंट से पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. जिसमें कई भारतीय खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था. हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे. जो भारत को फिर से चैंपियन बना सकते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी भारतीय टीम ने पूरी कर ली है. इस टूर्नामेंट से पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. जिसमें भारत ने इंग्लैंड को क्लीन स्वीप कर दिया था. इस सीरीज में कई भारतीय खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था.
Image
Caption
भारत के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में अपने बल्ले से गदर मचा सकते हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कटक में शतक जड़कर फॉर्म में वापसी कर ली थी. ऐसे में वो चैंपियंस ट्रॉफी में भी धूम मचा सकते हैं.
Image
Caption
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड कमाल का रहा है. वही इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़कर उन्होंने लय हासिल कर ली है. जब भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती था. तब उस टीम का हिस्सा भी विराट थे. एक बार फिर वो भारत को चैंपियन बनाने में मदद कर सकते हैं.
Image
Caption
भारत के उपकप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होने 3 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 259 रन बनाए थे. जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला था.
Image
Caption
भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा वनडे प्रारुप में गजब के लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में गेंदबाजी से 2 मैच में 6 विकेट झटके. वही बल्लेबाजी में उनको काफी कम मौके मिले. जडेजा भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
Image
Caption
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. उनका वनडे विश्व कप 2023 में प्रदर्शन कमाल का रहा था. ऐसे में उम्मीद है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में फिर जलवा बिखरेंगे.