जिम्बाब्वे की टीम ने इतिहास रच दिया है. कप्तान सिकंदर रजा के शतकीय पारी की मदद से जिम्बाब्वे ने टी20I इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है. जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ क 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाकर यह रिकॉर्ड कायम किया है. इससे पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड नेपाल के नाम था, जिसने पिछले साल एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ 314/3 का टोटल खड़ा किया था.
सारे रिकॉर्ड हुए ध्वस्त
नैरोबी में इन दिनों मेंस टी20 वर्ल्ड कप के अफ्रीका सब-रीजन के क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसी टूर्नामेंट में बुधवार (23 अक्टूबर) को जिम्बाब्वे और गाम्बिया का आमना-सामना हुआ. गाम्बिया की अनुभवहीनता का जिम्बाब्वे की टीम ने जमकर फायदा उठाया और कई वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त किए. टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा टोटल के अलावा जिम्बाब्वे ने छक्कों का भी रिकॉर्ड तोड़ा है. जिम्बाब्वे की ओर से इस मैच में कुल 27 छक्के लगे और इस मामले में भी उन्होंने नेपाल (26) का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया.
टी20I के 5 सबसे बड़े स्कोर
- जिम्बाब्वे बनाम गाम्बिया - 344/4
- नेपाल बनाम मंगोलिया - 314/3
- भारत बनाम बांग्लादेश - 297/6
- जिम्बाब्वे बनाम सेशल्स - 286/5
- अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड - 278/3
सिकंदर रजा ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा
सिकंदर रजा ने 43 गेंद में 133 रन की पारी खेली. रजा ने महज 33 गेंद में अपना शतक पूरा किया, जो टी20I में आईसीसी के फुल मेंबर्स टीमों में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड है. सिंकदर रजा ने रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया. इन दोनों बल्लेबाजों ने 35-35 गेंदों में शतक ठोके थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास... बनाया टी20I का सबसे बड़ा स्कोर; इस टीम का वर्ल्ड रिकॉर्ड चूर-चूर