क्रिकेट फैंस के लिए साल 2024 का अंत काफी शानदार जा रहा है. क्योंकि जहां एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है. वहीं जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के अलावा साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच भी बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है. ऐसे में जिम्बाब्वे ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान खड़ा कर किया है. दरअसल, टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 586 रन बना दिए हैं, जिसके बाद टीम ने टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है और 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने कौनसा रिकॉर्ड तोड़ा है. 

जिम्बाब्वे ने तोड़ा 23 साल पुराना रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान जिम्बाब्वे ने 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, जिम्बाब्वे ने एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. टीम का सबसे बड़ा स्कोर साल 2001 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 563 रनों का था. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ टीम ने 586 रन बनाकर अपना 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

टीम की ओर से तीन बल्लेबाजों ने जड़े शतक

जिम्बाब्वे के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में कुल 3 शतक लगे हैं. टीम के लिए सीन विलियम्स ने 174 गेंदों में 154 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान क्रेग एर्विन ने 176 गेंदों में 104 रन और ब्रायन बेनेट ने 124 गेंदों में नाबाद 110 रनों की पारी खेली. 

ऐसी रही अफगानिस्तान की पारी

अफगानिस्तान के सामने जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 586 रन बना डाले हैं. हालांकि टीम ने अपनी पारी के दौरान दूसरे दिन तक 95 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए हैं. टीम की ओपनिंग जोड़ी अच्छा नहीं खेल सके. अब्दुल मलिक 23 और सेदिकुल्लाह अटल 3 रन बना सके. वहीं दूसरे दिन के खेल खत रहमत शाह 49 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं. वहीं कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी 16 रनों पर नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें- IND VS AUS : भारतीय टीम पर फिर मंडराया फॉलोऑन का खतरा, जानिए इससे बचने के लिए कितने बनाने होंगे रन

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
zim vs afg 1st test zimbabwe create history in test zimbabwe vs afghanistan boxing day test sean willaims allah ghazanfar
Short Title
जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास, टेस्ट में तोड़ा 23 साल पुराना रिकॉर्ड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ZIM vs AFG Test
Caption

ZIM vs AFG Test

Date updated
Date published
Home Title

ZIM vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास, टेस्ट में तोड़ा 23 साल पुराना रिकॉर्ड
 

Word Count
398
Author Type
Author
SNIPS Summary
ZIM vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में जिम्बाब्वे ने इतिहास रचा है और 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.