डीएनए हिंदी: शुक्रवार से रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड ( PAK vs ENG Rawalpindi Test) के ओपनर्स ने इतिहास रच दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 233 रन की साझेदारी की. दोनों ने इस पारी में अपना-अपना शतक भी पूरा किया. ऐसा पाकिस्तान में सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब टेस्ट क्रिकेट की पारी में दोनों ओपनर्स ने शतक जड़ा हो. साल 2006 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK Test) के बीच खेले गए टेस्ट मैच में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने शतक जड़ा था. 

इंग्लैंड के ओपनर्स ने पाकिस्तानी गेंदबाजी को किया ध्वस्त, बोर्ड पर टांग दिए 200 से ज्यादा रन

इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स ने मिलकर ही स्कोर 200 के ऊपर पहुंचा दिया है. जैक क्रॉली और बेन डकेट ने शतक जड़ इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी. जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पारी की शुरुआत करते हुए पहले दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. दोनों ने अपनी अच्छी लय बरकरार रखी और टीम को 200 के पार पहुंचा दिया. जैक क्रॉली ने पहले अपना शतक पूरा किया उसके बाद बेन डकेट ने भी सैकड़ा जड़ दिया. 

2006 में सहवाग-द्रविड़ ने किया था कारनामा

दोनों ने टीम के लिए 233 रन की साझेदारी की. जैक क्रॉली ने 122 रन बनाए तो बेन डकेट 107 रन बनाकर आउट हुए. ये कारनामा सबसे पहले साल 2006 में भारतीय ओपनर्स ने किया था. लाहौर में खेले गए उस मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग ने 254 रन बनाए थे, जिसमें 47 चौके और 1 छक्का शामिल था. द्रविड़ ने उस मैच में 128 रन बनाए और नाबाद रहे.उससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 679 रन बनाकर पारी घोषित की थी. पाकिस्तान के 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा था. वो मुकाबला ड्रॉ हो गया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
zak crawley ben duckett equals virender sehwag rahul dravid century record pak vs eng rawalpindi test updates
Short Title
पाकिस्तान में सिर्फ दो बार बना ये रिकॉर्ड, इंग्लैंड के ओपनर्स ने की बराबरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
zak crawley ben duckett equals virender sehwag rahul dravid century record pak vs eng rawalpindi test updates
Caption

zak crawley ben duckett equals virender sehwag rahul dravid century record pak vs eng rawalpindi test updates 

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान में सिर्फ 2 बार बना ये रिकॉर्ड, इंग्लैंड के इन 2 ओपनर्स ने की सहवाग-द्रविड़ की बराबरी