भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान आज यानी 7 अक्टूबर 2024 को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. क्रिकेट की दुनिया में जहीर खान ने अपनी घातक गेंदबाजी से सनसनी फैला दी थी. बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हुए जहीर ने कई दिग्गज बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिए. चाहे वो कोई सीरीज हो या कोई आईसीसी इवेंट. जहीर ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 फाइनल में तूफानी गेंदबाजी की थी और श्रीलंका पानी पिलवा दिया था. आइए जानते हैं कि जहीर खान के वर्ल्ड कप रिकॉर्ड कैसे है और उन्होंने फाइनल में कैसी गेंदबाजी की थी.
फाइनल में ढाया था कहर
वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था. इस मैच में श्रीलंका की टीम ने पहले बैटिंग की थी. इस दौरान जहीर खान ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिए थे. उन्होंने अपने पहले स्पेल में 5 ओवर फेंके थे और इन 5 ओवरों में 3 मेडन ओवर फेंक दिए थे. इसके अलावा उन्होंने 5 ओवर में सिर्फ 6 रन खर्च किए और एक विकेट भी अपने नाम किया. टीम इंडिया ने इस मैच को अपने नाम किया था और वर्ल्ड कप ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था. ऐसा भी कहा जा सकता है कि अगर जहीर खान न होते टीम इंडिया वर्ल्ड कप नहीं जीत पाती.
तीन वर्ल्ड कप लिए सबसे ज्यादा विकेट
जहीर खान ने वर्ल्ड कप 2003 में 11 मैचों में 4.23 की इकॉनमी से 18 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा वर्ल्ड कप 2007 में 3 मैचों में उन्होंने 4.20 की इकॉनमी से 5 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं वर्ल्ड कप 2011 में जहीर खान ने 9 मैचों में 4.83 की इकॉनमी से 21 विकेट झटके थे. हालांकि वर्ल्ड कप 2011 में जहीर ने अपनी घातक गेंदबाजी से ट्रॉफी जीतने में अहम भुमिका निभाई थी.
जहीर ने जीती है तीन ट्रॉफी
आपको बता दें कि जहीर खान ने तीन ट्रॉफी जीती है. उन्होंने वर्ल्ड कप 2011, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2002 और एशिया कप 2010 की ट्रॉफी अपने नाम की है. इस सभी टूर्नामेंट में जहीर टीम का हिस्सा थे. जहीर ने भारत के लिए कुल 309 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 610 विकेट अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें- 'ये टीम इंडिया नहीं IPL इलेवन है...' बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत पर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा बयान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
5 में 3 ओवर मेडन और दिए सिर्फ 6 रन... वर्ल्ड कप 2011 फाइनल में जहीर खान के बिना हार जाती टीम इंडिया?