डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया से नजरअंदाज किए गए युजवेंद्र चहल ने विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचा दिया है. हरियाणा के लिए खेलते हुए उत्तराखण्ड के खिलाफ इस लेग स्पिन ग्रैंडमास्टर ने 10 ओवर में सिर्फ 26 रन दिए और 6 बल्लेबाजों का शिकार किया. उनकी इस कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत उत्तराखण्ड की टीम सिर्फ 207 रन पर ही ढेर हो गई. बता दें कि 50 ओवर फॉर्मैट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत आज यानि 23 नवंबर से ही हुई है.
चहल ने दिखाया फिरकी का कमाल
अहमदाबाद के रेलवे क्रिकेट ग्राउंड में हरियाणा के कप्तान अशोक मनेरिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. उत्तराखंड के ओपनर कुणाल चंदेला और जिवनजोत सिंह ने सधी हुई शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 13.5 ओवर में 60 रन की साझेदारी की. सुमित कुमार ने इस जोड़ी को तोड़ा. इसके बाद सुमित ने प्रियांशु खांडेरी को भी आउट कर उत्तराखंड को स्कोर 78 रन पर दो विकेट कर दिया. फिर चहल की फिरकी का कहर शुरू हुआ. उन्होंने जिवनजोत के रूप में अपना पहला शिकार किया.
इसके बाद लगातार ओवरों में चहल ने स्पनिल सिंह और दिक्षांशु नेगी को आउट कर उत्तराखंड के बल्लेबाजी क्रम की रोढ़ की हड्डी तोड़ दी. कप्तान आदित्य तरे ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए. उन्हें आउट कर चहल ने अपना छठा विकेट हासिल किया. तरे के आउट होने के बाद राहुल तेवितिया ने इसी स्कोर पर बाकी बचे दोनों विकेट चटकाए. जिससे उत्तराखंड की टीम एक छोटे स्कोर पर ऑल आउट हो गई.
चहल ने दिया करारा जवाब
पिछले कुछ समय से चहल भारतीय टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. उन्हें कुछ ही दिन पहले समाप्त हुए वर्ल्ड कप टीम में भी नहीं चुना गया था. इसके बाद माना जा रहा था कि चहल का वनडे भविष्य खत्म हो गया है. उन्हें टी20 टीम में शामिल किया जाएगा. हालांकि गुरुवार से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में उन्हें नहीं चुना गया. चहल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 96 विकेट चटकाए हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में धमाकेदार प्रदर्शन से चहल ने चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है.
यह भी पढ़ें: खत्म हो गई क्रिकेट के लिए दिलचस्पी? सूर्यकुमार यादव को बोलनी पड़ी ये बात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टीम इंडिया में नहीं मिली जगह तो युजवेंद्र चहल ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचाया तहलका, छह विकेट किए अपने नाम