डीएनए हिंदी: युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Video) सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार वीडियो शेयर करते रहे हैं. फिलहाल धनश्री अपने घुटने के ऑपरेशन के बाद रिकवर कर रही हैं. चहल ने धनश्री के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. बैकग्राउंड में पुराने दौर का देखा एक ख्वाग गीत बज रहा है और दोनों के जिंदगी के अलग-अलग खूबसूरत मोमेंट्स कैप्चर हैं. 

परिवार के साथ समय बिता रहे हैं चहल 
कुछ दिन पहले ही धनश्री ने हॉस्पिटल से अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने घुटने में चोट लगने से लेकर सर्जरी और ठीक होने तक की जर्नी दिखाई थी. ऑपरेशन की वजह से ही वह एशिया कप में चहल के साथ नहीं गई थीं. अब एशिया खत्म होने के बाद ज्यादातर खिलाड़ी परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. 

चहल ने भी एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और खास तौर पर धनश्री के लिए डेडिकेट इस वीडियो के मैसेज में उन्होंने लिखा है कि सबसे बहादुर महिला, मेरी ताकत है. फैंस दोनों के इस प्यारे वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका में भी बजेगा मुंबई इंडियंस का डंका? आईपीएल के शतकवीर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

World Cup 2022 से पहले 2 सीरीज खेलेंगे चहल 
वर्ल्ड कप से पहले इसी महीने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज है और चहल उसमें खेल रहे हैं. इसके बाद साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज में भी चहल टीम में हैं. फिर टीम वर्ल्ड कप के लिए रवाना होगी. इस लंबे और बिजी शेड्यूल से पहले चहल परिवार और खास तौर पर पत्नी के साथ समय बिता रहे हैं. 

चहल और धनश्री इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं
चहल और धनश्री इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं

एशिया कप में चहल का प्रदर्शन औसत ही था लेकिन वर्ल्ड कप में फैंस को उनसे काफी उम्मीद है. चहल के साथ अनुभवी अश्विन भी स्पिन की जिम्मेदारी संभालेंगे और अक्षर पटेल को भी टीम में शामिल किया गया है. रवि बिश्नोई स्टैंड बाय पर हैं और कुल मिलाकर स्पिन विभाग काफी मजबूत लग रहा है. 

यह भी पढ़ें: धड़ाधड़ संन्यास ले रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, अब उप-कप्तान ने कहा क्रिकेट को अलविदा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma set major couple goals with this romantic video
Short Title
दिल चुरा लेगा युजवेंद्र चहल और धनश्री का यह प्यारा सा वीडियो, फैंस लुटा रहे प्या
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
yuzvendra chahal instagram video
Caption

yuzvendra chahal instagram video

Date updated
Date published
Home Title

दिल चुरा लेगा युजवेंद्र चहल और धनश्री का यह प्यारा सा वीडियो, फैंस लुटा रहे प्यार