डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया की तैयारियों को लेकर काफी सारे सुझाव पूर्व क्रिकेटर दे रहे हैं. दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने ओपनिंग जोड़ी को लेकर कहा है कि टीम इंडिया को विस्फोटक खिलाड़ी शुभमन गिल पर भरोसा करना चाहिए. ओपनिंग जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के लिए खासी चुनौती बनती जा रही है. शिखर धवन फॉर्म में नहीं हैं और केएल राहुल को 4 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैनेजमेंट ने तैयार रहने को कहा है. ऐसे में जब बड़े टूर्नामेंट में सिर्फ कुछ महीने बचे हैं, कोच और कप्तान को सही प्लेइंग 11 की तैयारी करनी होगी. 

Shubman Gill को युवी ने बताया बड़े मैचों का खिलाड़ी 
युवराज सिंह ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के उद्घाटन मौके पर मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि आने वाले 10 सालों में शुभमन गिल एक बहुत बड़ा खिलाड़ी बनने वाला है. वह लगातार अच्छा खेल रहा है और मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप 2023 में उसे ओपनिंग करनी चाहिए. वह ओपनर बनने का प्रबल दावेदार है. युवराज का बयान ऐसे वक्त में आया है जब टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को लेकर चिंताएं खुलकर सामने आ रही हैं. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का सीरीज हारना तय, मुल्तान की पिच पर भी दोहराई रावलपिंडी वाली गलती  

शुभमन गिल के मेंटॉर हैं युवराज, देते हैं क्रिकेट टिप्स 
बता दें कि मूल रूप से पंजाब के रहने वाले शुभमन गिल को ट्रेनिंग देने वालों में युवराज सिंह भी शामिल हैं. 2020 लॉकडाउन के दौरान गिल को युवराज ने निजी तौर पर गाइड किया था. मुंबई में भी अक्सर वह उन्हें प्रैक्टिस के टिप्स देते हैं. गिल भी युवराज को अपना रोल मॉडल मानते हैं. वनडे में इस युवा खिलाड़ी का प्रदर्शन भी लाजवाब है. अब तक खेले 15 मुकाबलों में उन्होंने 57.2 की औसत से 687 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने वनडे में 1 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं. 

यह भी पढ़ें: भारतीय बल्लेबाजों के पास गलती सुधारने का मौका, इस तरह होगी सीरीज में वापसी!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Yuvraj Singh backs Shubman Gill for ODI World Cup 2023 as opner instead of rohit sharma shikhar dhawan
Short Title
युवराज ने रोहित-धवन नहीं 24 साल के युवा को बताया वर्ल्ड कप 2023 के लिए ओपनर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Yuvraj Singh Back Shubman Gill
Caption

Yuvraj Singh Back Shubman Gill

Date updated
Date published
Home Title

युवराज ने रोहित-धवन नहीं 24 साल के युवा को बताया वर्ल्ड कप 2023 के लिए बेस्ट ओपनर