भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस टीम में रोहित शर्मा की कप्तानी बनाए रखा है. जबकि शुभमन गिल उपकप्तानी करते हुए नजर आएंगे. खराब फॉर्म में होने के बाद भी बीसीसीआई और चीफ सिलेक्टर ने रोहित और विराट कोहली को स्क्वाड में रखा है, जिसके बाद युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
योगराज सिंह ने एएमआई से बात करते हुए विराट कोहली-रोहित शर्मा को लेकर कहा, "मैं बीसीसीआई और उन लोगों को बधाई देना चाहूंगा, जिन्होंने उनका सपोर्ट किया है. मैंने हमेशा से कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को ड्रॉप नहीं किया जाना चाहिए. अगर आप उन्हें ड्रॉप करते हैं, तो टीम पूरी तरह बिखर जाएगी. हम ऑस्ट्रेलिया में हार सकते हैं. लेकिन ये मत भूलिए कि हमने दो बार वहां जीता भी है."
उन्होंने आगे कहा, "मुझे टेंशन थी कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 5-6 खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है. इसमें शुभमन गिल और विराट कोहली भी हो सकते हैं .मैं उन्हें स्पोर्ट कर रहा था. इसी वजह से मुझे लगता है कि ये बहुत ही अच्छी चीज हुई है. मैं बोर्ड, थिंक टैंक और सिलेक्टर्स को बधाई देना चाहूंगा. मैं इस फैसले से इन लोगों की सरहाना करता हूं."
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
यह भी पढ़ें- 'ट्रॉफी वानखेड़े आए...' कप्तान Rohit Sharma ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बताई अपनी इच्छा
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

योगराज सिंह-चैंपियंस ट्रॉफी 2025
भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड पर Yograj Singh का बड़ा बयान, विराट-गिल को लेकर कही ये बात