भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर नें खेला जा रहा है. जहां भारत की तरफ 2 खिलाड़ियों को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला. जिसमें यशस्वी जायसवाल और ऑलराउंडर हर्षित राणा को वनडे कैप सौंपी गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को ताबड़तोड़ शुरुआत मिली थी.
ओपनर बल्लेबाजों ने इंग्लैंड का स्कोर 8 ओवर में ही 71 रन पर पहुंचा दिया था. लेकिन अगले ओवर में ही फिल साल्ट रन आउट का शिकार हो गए. जिसके बाद 2 डेब्यूटेंट ने अपना धमाल कर दिया.
2 डेब्यूटेंट ने मिलाकर किया कमाल
हर्षित राणा को वनडे करियर का पहला विकेट बेन डकेट के रुप में मिला. हर्षित को ये विकेट दिलाने में यशस्वी जायसवाल ने अहम भूमिका निभाई. राणा ने डकेट को ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ लेंथ गेंद फेंकी जिसपर उन्होंने शॉट खेला. लेकिन वो इसे सही से टाइम नहीं कर सके.
#HarshitRana's ball forces an error from #BenDuckett & #YashasviJaiswal grabs a stunner!
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 6, 2025
Start watching FREE on Disney+ Hotstar ➡ https://t.co/gzTQA0IDnU#INDvENGOnJioStar 1st ODI 👉 LIVE NOW on Disney+ Hotstar, Star Sports 2, Star Sports 3, Sports 18 1 & Colors Cineplex pic.twitter.com/pBfIrT2XlT
जिसकी वजह से गेंद हवा में चली गई. यशस्वी ने बिना देर किए बॉल की तरफ दौड़ लगाई और ड्राइव मरते हुए कैच पकड़ लिया. उनका कैच देखकर खुद बेन डकेट हैरान रह गए.
248 पर ढेर हुई इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जोकि काफी हद तक सही साबित हो रहा है. लेकिन फिल साल्ट के रन आउट होते ही इंग्लैंड की ताश के पत्तों की तरह ढहा गई. इंग्लैंड के ओपनर ने 8 ओवर में 70 से ज्यादा रन का स्कोर कर लिया था.
डेब्यूटंट हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी का मुजायारा पेश किया. इन दोनों ही गेंदबाजों को 3 - 3 विकेट मिले. कुलदीप, शमी और अक्षर पटेल की झोली में 1 - 1विकेट आया. वही इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान जोस बटलर ने 52 रन बनाए. वही जैकब बेथेल ने 51 रनों की पारी खेली.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs ENG: 2 डेब्यूटेंट ने किया कमाल, यशस्वी ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO