आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल चोटिल हो गए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेलेगी. आईसीसी टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. लेकिन टीम इंडिया की मुसीबतें बढ़ गई है. आइए जानते हैं कि जायसवाल के चोट कहां लगी है और वो कौनसा मैच मिस करने वाले हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यशस्वी जायसवाल चोटिल हो गए हैं और उनके बाएं टखने में चोट आई है. इसी वजह से वो मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2024-25 का सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई और विदर्भ के बीच खेला जाना था. लेकिन इस मैच से पहले ही यशस्वी जायसवाल चोटिल हो गए हैं और मुकाबले से बाहर हो गए हैं.
अभ्यास के दौरान हुए चोटिल?
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए यशस्वी जायसवाल अपनी रणजी टीम मुंबई के साथ नागपुर पहुंचे थे. वहां उन्होंने टीम के साथ अभ्यास भी किया. लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ही उन्हें टथने में दिक्कत होने लगी, जिसकी उन्होंने जानकारी दी. जायसवाल को फील्डिंग के दौरान ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन जब वो बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे तब उन्हें दिक्कत महसूस हुई.
चैंपियंस ट्रॉफी से किया गया बाहर
आपको बता दें कि बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले वाले टीम इंडिया के स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल को शामिल किया था. लेकिन जब स्क्वाड में बदलाव करने क आखिरी तारीख आई, तो कप्तान ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया. जायसवाल की जगह टूर्नामेंट में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में क्यों हारा पाकिस्तान? Viral Video में सामने आए घर में बेइज्जती कराने वाले ब्लंडर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

भारतीय क्रिकेट टीम
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया का ये खिलाड़ी हुआ चोटिल, अब नहीं खेल पाएगा ये मैच